'कुछ भी कर लो मीडिया में आओगे गेम में नहीं', Amit Mishra धोनी की वजह से बुरी तरह हुए ट्रोल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Amit Mishra trolled after reveals reason behind MS Dhoni eating his bat

Amit Mishra: आईपीएल 2022 में एमएस धोनी (MS Dhoni) के हाथों में आई कप्तानी के बाद सीएसके का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. रविवार की शाम चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से हुई थी. इस मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और सीएसके ने 91 रन से शानदार जीत दर्ज की.

इस मुकाबले में चेन्नई की पहली पारी के दौरान एक ऐसा वाक्या देखने को मिला जो कैमरे में कैप्चर हो गया. इस समय बल्ले के साथ क्या कर रहे थे इसके बारे में फैंस भी जानने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड दिखे. जिस पर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने जवाब देने की कोशिश की. लेकिन, अपने ही बयान में वो फंस गए और ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया.

अमित मिश्रा ने बताया क्यों धोनी खा रहे थे अपना बैट

 Amit Mishra on MS Dhoni

एमएस धोनी की कप्तानी में अब तक इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 मैच खेले हैं और इनमें से 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं एक मुकाबले में शिकस्त का भी सामना करना पड़ा है. कप्तानी हाथ में आते ही माही लाइमलाइट में आ चुके हैं और मैच के दौरान भी कैमरामैन का फोकस उन्हीं को बार-बार कैप्चर कर रहा है.

दिल्ली के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में भी एक ऐसा वक्त आया जब जब कैमरामैन का फोकस एमएस धोनी पर गया. उस समय वो बैट के निचले सिरे को खाते हुए दिखाई दिए. ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठे कि ये आखिरकार धोनी कर क्या रहे थे. फैंस की इसी जिज्ञासा को दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने दूर किया. लेकिन, उलटा फैंस ने उन्हें ही निशाने पर ले लिया.

धोनी की तस्वीर पर खुलासा करने के बाद खुद ही ट्रोल हो गए गेंदबाज

MS Dhoni eating his bat on amit mishra

धोनी के बैट खाने वाली तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने इस पर एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा,

'अगर आप भी ये जानना चाह रहे हैं कि धोनी अक्सर अपना बल्ला क्यों खाते हैं. तो वो बल्ले के टेप को हटाने के लिए ऐसा करता है. क्योंकि उसे पसंद है कि उसका बल्ला साफ हो. आपने एमएस के बल्ले से एक भी टेप या धागा निकलते हुए नहीं देखा होगा.'

अमित मिश्रा (Amit Mishra) का यह ट्वीट फैंस के मन में उठ रहे सवालों का जवाब देने का इरादा था. लेकिन, उनका इस तरह से  ट्वीट करना उन्हीं पर भारी पड़ गया और फैंस ने उन्हें बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया. कईयों ने तो उन्हें फटकार तक लगा दी. जिसका अंदाजा आप इन प्रतिक्रियाओं को देखकर लगा सकते हैं.

amit mishra DC vs CSK 55 IPL 2022