IPL 2022: क्रिकेट के लिए हर रोज पार की सरहद, मेगा ऑक्शन में किस्मत आजमाएगा ये 19 साल का खिलाड़ी

Published - 10 Feb 2022, 12:28 PM

IPL 2022: क्रिकेट के लिए हर रोज पार की सरहद, मेगा ऑक्शन में किस्मत आजमाएगा ये 19 साल का खिलाड़ी

त्रिपुरा के लेग स्पिनर अमित अली (Amit Ali) ने आईपीएल नीलामी के लिए चुने गए. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के मात्र दो दिन बचे हैं. जिसमें कई युवा खिलाड़ी अपनी नीलामी को लेकर काफी उत्साहित हैं. अगर मेगा निलामी में इन नये चेहरों को किसी फ्रेचाइंजी ने खरीद लिया तो इन खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलने का सपना पूरा हो जाएगा.अमित अली मेगा ऑक्शन में उतरेंगे. अली की आईपीएल ऑक्शन तक पहुंचने की कहानी काफी दिलचस्प है.

मेगा आक्शन के लिए तैयार हैं लेग स्पिनर अमित अली

आईपीएल लीग खेलना हर युवा खिलाड़ी का सपना होता है. आईपीएल को दुनिया की सभी लीगों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. आईपीएल खेलने के लिए विश्वभर से खिलाड़ी इसकी हिस्सा बनते हैं. आईपीएल 2022 में भी 590 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इसमें अनकैप्ड खिलाड़ियों की भी बड़ी संख्या है. इसी में से एक हैं त्रिपुरा के 19 साल के लेग स्पिनर अमित अली (Amit Ali) का नाम भी शामिल है.जो आईपीएल खेलने के लिए पूरी तरह बेताब हैं. अमित अली के आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के लिए शॉर्टलिस्ट होने पर त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन भी काफी खुश है. राज्य क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने कहा,

"एक क्रिकेटर के रूप में उनकी उपलब्धि ने ना केवल उनके माता-पिता के चेहरों पर मुस्कान ला दी, बल्कि कई लोगों को भी प्रोत्साहित किया है. उन्होंने पिछले साल लिस्ट-ए मैच से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में भी त्रिपुरा की तरफ से उतरे"

विजय हजारे ट्रॉफी में दिखा चुके हैं दम

Amit Ali

लेग स्पिनर अमित अली (Amit Ali) ने 2021 में लिस्ट ए में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में त्रिपुरा के लिए और बाद में सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला. अमित ने अब तक 7 लिस्ट-ए मैच में खेले हैं. इसमें उन्होंने 21.25 की औसत से 12 विकेट लिए हैं. वो 1 बार 4 और एक बार 5 विकेट ले चुके हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में मेघालय की आधी टीम को पवेलियन की राह दिखाई थी. तब अमित ने अपने कोटे के पूरे 10 ओवर भी नहीं डाले थे और सिर्फ 7.5 ओवर ही गेंदबाजी की और 26 रन देकर 5 विकेट झटके थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.31 की रही.