दुःख खबर : पांच बार रणजी जीतने वाले इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने दुनिया को कहा अलविदा

Published - 29 Dec 2017, 04:52 PM

खिलाड़ी

जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के बहुत ही महत्वपूर्ण दौरें के लिए साउथ अफ्रीका रवाना हो गई है. वही दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बहुत बुरी खबर आ रही है.

दरअसल, भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए दुःख खबर यह आ रही है, कि भारतीय क्रिकेट जगत के एक बहुत बड़े सितारें ने आज शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है.

होशी एमरोलीवाला का हुआ निधन

मुबई की रणजी टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर होशी एमरोलीवाला का आज 29 दिसंबर शुक्रवार को निधन हो गया है. आपकों बता दे, कि मुबई की रणजी टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर होशांग एमरोलीवाला को उनके साथी प्यार से 'होशी' कहा करते थे.

बीमारी के चलते हुआ 86 वर्ष की आयु में हुआ निधन

आपको यह भी बता दे, कि होशी एमरोलीवाला लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. जिसके बाद मुंबई के एक अस्पताल में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

खेले है मुंबई के लिए 44 प्रथम श्रेणी मैच

होशी एमरोलीवाला ने मुंबई की रणजी टीम के लिए 44 प्रथम श्रेणी मैच खेले. जिनमे उन्होंने 1782 रन बनाये है. वही उन्होंने 14 विकेट भी लिए है.

होशी एमरोलीवाला एक दाये हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिनर थे. होशी एमरोलीवाला ने मुंबई की रणजी टीम के लिए 1956-57 से 1963-64 तक क्रिकेट खेला.

1958-59 के रणजी फाइनल में खेली थी यादगार 139 रन की पारी

आपकों यह भी बता दे, कि होशी एमरोलीवाला ने 1958-59 के रणजी फाइनल में मुंबई के लिए बंगाल के खिलाफ एक शानदार 139 रन की पारी खेली थी और मुंबई को चैंपियन बनाया था.

पांच बार रह चुके है रणजी चैंपियन टीम के सदस्य

होशी एमरोलीवाला पांच बार मुंबई रणजी चैंपियन टीम के सदस्य रह चुके है. वही दो बार उनके टीम में रहते मुंबई की टीम ने ईरानी ट्रॉफी भी अपने नाम की थी.

अमरोलीवाला के कप्तान ने रह चुके माधव आपटे ने द हिंदू को एक दिए गये अपने एक बयान में कहा, "होशी एक पूर्ण क्रिकेटर था यदि वह दूसरे राज्य के लिए खेले होते, तो वह संभवत भारत के लिए खेलते. वह एक शानदार क्षेत्ररक्षक भी थे और एक अच्छे आदमी भी थे."

आपको बता दे, कि उनके साथी माधव मंत्री, पोली उमरीगर, रुसी मोदी, अजीत वाडेकर, दिलीप सरदेसाई, अशोक मांकड, नरेन थम्हाने और रमाकांत देसाई जैसे लोग थे.