पाकिस्तान की हार के बाद मोहम्मद आमिर भी हुए हार्दिक पांड्या के फैन, तारीफ में पढ़े कसीदे

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Hardik Pandya

रविवार पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। मैच में टीम धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी दमदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की मदद से टीम को जीत दिला दी। भारत की जीत में अहम योगदान देने के बाद पांड्या ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जो खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस पर कमेंट भी करते नजर आ रहे हैं। इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने भी उनके पोस्ट पर रिएक्ट किया।

Hardik Pandya के पोस्ट पर मोहम्मद आमिर ने किया रिएक्ट

Hardik Pandya

दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पाकिस्तान के खिलाफ हुई भिड़ंत के बाद 29 अगस्त को अपने सोशल मीडिया पर अपना एक पोस्ट शेयर किया था। भारतीय खिलाड़ी द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने दो तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें से एक हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की है और दूसरी तस्वीर एशिया कप 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच की ही है।

उनके इस पोस्ट पर जहां कई सारे लीग कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं, उसी बीच एक कमेंट पड़ोसी मुल्क की क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद आमिर का भी आया। हार्दिक की पोस्ट पर कमेंट करते हुए पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने लिखा, 'बहुत अच्छा खेला।'

2018 में चोटिल हुए थे Hardik Pandya

Hardik Pandya

साल 2018 हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था। इस साल उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे। इसी दौरान एशिया कप 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में वह चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें तुरंत स्ट्रेचर पर लेटा कर मैदान से बाहर लए जाया गया। इसके बाद वह कई सालों तक टीम इंडिया से बाहर रहे। फिर उन्होंने आईपीएल 2022 में अपनी शानदार फॉर्म दिखाते हुए टीम में एंट्री की। उन्होंने अब चार साल बाद एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ उसी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में वापसी की है।

पाकिस्तान के खिलाफ Hardik Pandya ने दिखाया था धंदार प्रदर्शन

Hardik Pandya

रविवार 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर से अपना ऑलराउंडर प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने अपने प्रदर्शन सबको ये साबित कर दिया कि आखिर क्यों उनकी चार साल बाद टीम में वापसी हुई। उन्होंने मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। ऑलराउंडर ने मोहम्मद रिजवान, खुशदिल शाह और इफतीखार अहमद को पवेलियन लौटा टीम की मुश्किलों को कम किया। इसके अलावा उन्होंने  बल्लेबाजी में 17 गेंदों पर 33 रनों की नाबाद पारी खेली।

ind vs pak 2022 IND vs PAK mohammad amir Asia Cup 2022 hardik pandya team india