एक ही लड़की से दो बार शादी करने वाला एकलौता पाकिस्तानी क्रिकेटर, जानें दिलचस्प किस्सा

Published - 13 Jun 2018, 10:25 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट से ज्यादा विवादों की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बारे में आज हम आपको कुछ ऐसा दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं जो बहुत कम लोगों को पता होगा. मोहम्मद आमिर ने फिक्सिंग में फंसने के बाद दोबारा वापसी की. यह बात तो अमूमन हर क्रिकेट प्रेमी को पता होगा. अपनी धारधार गेंदबाजी की वजह से इस गेंदबाज ने विश्वक्रिकेट में जमकर कहर बरपाया.

आमिर पर अगस्त 2010 में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था. जब पाकिस्तानी टीम के इंग्लैंड टूर पर गई हुई थी. इस मामले में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था, साथ ही उन पर 5 साल का बैन भी लग गया था. करियर के शुरुआती दौर में ही बैन लगने के बाद उनके फ्यूचर को लेकर सवाल उठने लगे थे. हालांकि ना केवल उन्होंने जबरदस्त वापसी की बल्कि परफॉर्मेंस से आलोचकों का मुंह भी बंद कर दिया.

हमने शुरुआत में ही जिस दिलचस्प किस्से के बारे में जिक्र उसके बारे में बताते हैं. दरअसल, आमिर पाकिस्तान के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही लड़की से दो बार शादी की. बता दें, आमिर की शादी पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश लड़की नरजिस खान से हुई है, जो कि पेशे से एक वकील हैं. उन्हें नरजिस से दो बार शादी करना पड़ी.
आमिर और नरजिस की लव स्टोरी साल 2010 में शुरू हुई थी. दोनों की मुलाकात लंदन में एक फैमिली इवेंट के दौरान हुई थी. लवस्टोरी शुरू होने के बाद सितंबर 2014 में दोनों का निकाह हुआ. लेकिन उस वक्त आमिर स्पॉट फिक्सिंग मामले में बैन झेल रहे थे. इस वजह से कोई बड़ा फंक्शन नहीं हुआ और लोगों को इस निकाह के बारे में पता नहीं चल सका.

दूसरी बार साल 2016 में की शादी

5 साल का बैन खत्म होने के बाद आमिर ने साल 2016 में दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. इसके बाद उन्होंने एकबार फिर धूमधाम के साथ शादी की. दूसरी बार की शादी में लगातार तीन दिन तक पाकिस्तान में तीन फंक्शन हुए. आमिर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर कहा था कि 'ये लव मैरिज है, लेकिन इसमें दोनों फैमिली की सहमति थी. नरजिस मेरी लाइफ के सबसे मुश्किल पलों में हमेशा मेरे साथ रहीं.'

Tagged:

मोहम्मद आमिर क्रिकेट न्यूज़ पाकिस्तानी क्रिकेटर