एक ही लड़की से दो बार शादी करने वाला एकलौता पाकिस्तानी क्रिकेटर, जानें दिलचस्प किस्सा
Published - 13 Jun 2018, 10:25 AM

क्रिकेट से ज्यादा विवादों की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बारे में आज हम आपको कुछ ऐसा दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं जो बहुत कम लोगों को पता होगा. मोहम्मद आमिर ने फिक्सिंग में फंसने के बाद दोबारा वापसी की. यह बात तो अमूमन हर क्रिकेट प्रेमी को पता होगा. अपनी धारधार गेंदबाजी की वजह से इस गेंदबाज ने विश्वक्रिकेट में जमकर कहर बरपाया.
आमिर पर अगस्त 2010 में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था. जब पाकिस्तानी टीम के इंग्लैंड टूर पर गई हुई थी. इस मामले में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था, साथ ही उन पर 5 साल का बैन भी लग गया था. करियर के शुरुआती दौर में ही बैन लगने के बाद उनके फ्यूचर को लेकर सवाल उठने लगे थे. हालांकि ना केवल उन्होंने जबरदस्त वापसी की बल्कि परफॉर्मेंस से आलोचकों का मुंह भी बंद कर दिया.
दूसरी बार साल 2016 में की शादी