ना हाथ, ना पैर, गर्दन से बल्ला पकड़ इस खिलाड़ी ने सचिन तेंदुलकर के अंदाज में जड़े बड़े-बड़े शॉट, VIDEO देख हैरत में दिग्गज

author-image
Nishant Kumar
New Update
amir hussain lone playing cricket in sachin tendulkar style video viral

Sachin Tendulkar: कुछ लोग छोटी-छोटी समस्याओं से थक जाते हैं। परिस्थिति के सामने घुटने टेक देता है । लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो कभी हार नहीं मानते । ये लोग विपरीत परिस्थितियों से डटकर मुकाबला करके आदर्श कायम करते हैं। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से ऐसा ही 34 वर्षीय खिलाड़ी सामने आया है, जो सचिन तेंदुलकर का बहुत बड़ा फैन है। यहा बात हो रही जम्मू कश्मीर के अमीर हुसैन लोन की। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमे गले से बैट पकड़कर खेल रहे हैं।

Sachin Tendulkar के अंदाज में इस खिलाड़ी ने लगाए बड़े-बड़े शॉट

amir hussain lone

बता दें कि आमिर हुसैन को जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई है । कंधे से दो हाथ गायब आमिर अपने अनोखे अंदाज में क्रिकेट खेलते हैं। उनका ये अंदाज क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। टीम की कप्तानी मिलने के बाद उनके संघर्ष पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)के अंदाज में खेलते नजर आ रहे है । वह बैटिंग और बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं। नीचे में वीडियो देखा जा सकता है ।

यह देखें वीडियो

पैर की उंगलियों से करते हैं गेंदबाजी

Amir Hussain Lone

वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर हुसैन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की जर्सी में बल्ले को गर्दन और कंधों के बीच पकड़कर बल्लेबाजी करते हैं और पैर की उंगलियों और बाकी उंगलियों के बीच गेंद को पकड़कर पैर से गेंदबाजी करते हैं। ये किसी के लिए भी यकीन कर पाना मुश्किल है। लेकिन आमिर की क्रिकेट स्किल्स का वीडियो देखने के बाद सभी क्रिकेट फैंस उन पर गर्व कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 2013 में आमिर के टीचर ने उन्हें क्रिकेट खेलते हुए देखा था। आमिर के दृढ़ संकल्प और दोनों हाथों के बिना भी क्रिकेट खेलने के कौशल ने उन्हें पैरा क्रिकेट से परिचित कराया।

आमिर ने बताया कैसे हुए थे दुर्घटना का शिकार

एक स्थानीय न्यूज चैनल से बातचित करते हुए आमिर हुसैन लोन ने अपने साथ हुई दुर्घटना के बारे में खुलसा किया। उन्होंने बताया कि 1997 में एक दुर्घटना में अपने दोनों हाथ खो दिए, जब वह केवल आठ वर्ष के थे। कश्मीर न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब वह बच्चे थे तो अपने पिता के साथ लकड़ी काटने वाली फैक्ट्री में बक्से पहुंचाने जाते थे। तभी उनकी जैकेट फैक्ट्री की मशीनरी में फंस गई और उनका एक्सीडेंट हो गया। फिर भी उन्होंने क्रिकेट खेलने की उम्मीद कभी नहीं छोड़ी। उन्होंने क्रिकेट खेलने की अपनी शैली विकसित की।

Sachin Tendulkar के खेल से प्रेरित-आमिर हुसैन

आमिर हुसैन लोन ने अपने क्रिकेट खेलने के शौक के बारे में बात करते हुए कहा,

"मुझे बचपन से ही क्रिकेट का शौक था । मैं सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)के के खेल से भी प्रेरित था। उनकी तरह अपने देश के लिए खेलना मेरा सपना था। लेकिन एक हादसे के कारण मेरे सपने चकनाचूर हो गये । लेकिन मेरी दादी ने मुझे आशा दी। एक बार दादी ने मेरी ओर गेंद फेंकी और मैं खुश हो गया। दादी और मैं यह खेल बार-बार खेलते थे। इससे मुझे बल्लेबाजी करने का नया विचार आया।"

ये भी पढ़ें: दर ब दर की ठोकरे खा रहा है भारत का सबसे बड़ा मैच विनर, रोहित-हार्दिक करते हैं दुश्मनों जैसा बर्ताव

sachin tendulkar