VIDEO: कैरीबियन लीग में इस गेंदबाज ने डाली ऐसी गेंद कि बल्लेबाज समेत स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी हुए हैरान
Published - 10 Sep 2017, 12:45 PM

कैरीबियन लीग की इन दिनों धूम है। इस लीग में फैंस का जोश भी देखने के बनता है, तो रिकार्ड भी ऐसे बन रहे हैं जो शायद कई सालों से न बने हों, कोई लंबा छक्का लगा देता है, तो कोई खिलाड़ी इतनी लंबी पारी खेलता है कि चारों तरफ उसी की आवाज होती है, लेकिन हाल ही में हुए एक मैचे के दौरान गेंद डाली जो वाकय एक अजूबा था।
दरअसल हाल ही में जमैका तलावा और सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रिओट्से के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच की खास बात एक गैंद रही और शायद यहीं गेद इस लीग के यादगार लम्हों में से एक रहेगी। इस गेंद का सामना किसी और नहीं बल्कि, अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने-जाने वाले क्रिस गेल ने किया था।
गेंद ही नहीं समझ पाए गेल-
जमैका तलावा और सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रिओट्से के बीच मैच खेल गया। इस मुकाबले के दौरान जमैका के गेंदबाज ओशाने थॉमस ने ऐसी गेंद डाली के मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी देखते रह गए। थॉमस द्वारा डाली गई इस शानदार गेंद का बल्लेबाजी कर रहे क्रिस गेल को कुछ पता ही नहीं चला यानि गेल को गेंद समझने का मौका ही नहीं दिया और Lbw आउट हो गए.
गेंद देख गेल हुए हैरान, परेशान-
मैच का पहला ओवर थॉमस फेंक रहे थे। थॉमस ने अपनी ओवर की तीसरी गेंद में गेल को अपना शिकार बनाया। वहीं थॉमस के गेंद फेंकते ही गेल अंदाजा ही नहीं लगा पाए और अंपायर ने आउट दे दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि थॉमस के गेंद फेंकने पर गेल अपनी जगह से हिल तक नहीं पाए। थॉमस द्वारा डाली गई गेंद गेल के पैड पर लगी और वे उसी जगह खड़े रह गए। गेंदबाज ने अपील की और अंपायर ने उंगली उठाकर आउट दे दिया।
आपको बता दें कि अंपायर के आउठ दिए जाने के बाद गेल ने हाथ उठाकर हैरानी भी जताई। गेल ही नहीं बल्कि स्टेडियम में बैठे लाखों समर्थक भी हैरान रह गए थे। वहीं गेल भी ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद हैरान नजर आए।
गेल को आउट कर दिया, जीत का तोहफा-
वहीं थॉमस ने गेल को आउट कर जीत की नींव पूरी तैयार कर दी थी। मैच में जमैका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया था। कुमार संगाकार ने शानदारा पाली खेलते हुए 69 रन बनाए। वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट किट्स ने 17.5 ओवर में ही 116 रनों पर सिमट गई। जमैका की ओर से थॉमस ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए।