भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमों के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से आगे चल रही है. इंग्लिश टीम के खिलाफ सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में फिलहाल 10 दिन का समय बाकी है. इस बीच युवा खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई से बड़ी मांग कर दी है. सभी युवा खिलाड़ियों ने एक पत्र लिखते हुए इस दिग्गज को कप्तान बनाने की मांग की है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.
IND vs ENG: मैच के बीच युवा खिलाड़ियों ने नए कप्तान की कर दी मांग
दरअसल, भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के बीच हनुमा विहारी लगातार चर्चाओं में हैं. आंध्र प्रदेश और टीम इंडिया के खेलने वाले इस दिग्गज ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट पर कई सवाल उठ रहे हैं. मालूम हो कि 30 साल के हनुमा विहारी सुर्खियों में हैं. उनके सुर्खियों में रहने की वजह उनका आंध्र की घरेलू टीम से संन्यास लेना और कप्तानी से अचानक इस्तीफा देना है.
हालांकि, विहारी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला खुद नहीं लिया बल्कि उन्हें कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. यह फैसला टीम के एक साथी खिलाड़ी, जिसके पिता एक राजनीतिक दल से जुड़े हैं, उनके चलते उन्हें करना पड़ा. इसका खुलासा खुद दिग्गज खिलाड़ी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए किया है.
आंध्र के खिलाड़ियों ने हनुमा का किया समर्थन
हनुमा विहारी के इन बातों के बाद काफी हंगामा मचा हुआ है. अब विहारी ने इस मामले को लेकर एक लेटर शेयर किया है, जिस पर आंध्र प्रदेश के सभी खिलाड़ियों ने अपना समर्थन देते हुए हस्ताक्षर किया है. भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज के बीच घरेलू क्रिकेट में चल रहे विवाद ने तूल पकड़ी तो विहारी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटर की फोटो शेयर की है. इसमें लिखा है-
'सर, ये हनुमा विहारी से जुड़े केस के बारे में है. इसे लेकर उनके टीम साथी ने उन पर गलत भाषा में बात करने का आरोप लगाया है. लेकिन सच तो ये है कि विहारी ने उस खिलाड़ी के प्रति गुस्सा नहीं दिखाया. टीम के माहौल में इस तरह की बातें आम हैं और यह टीम के लिए बेहतर है. ड्रेसिंग रूम में ये काफी समय से चल रहा है.'
हनुमान विहारी को फिर से कप्तान बनाए जाने के लिए इन 15 खिलाड़ियों ने पत्र पर किये साइन
इस पत्र में आगे लिखा है कि,
"वह उस खिलाड़ी के पास आक्रामक तरीके से नहीं आए थे. दुख की बात है कि टीम के एक खिलाड़ी ने इसे निजी तौर पर ले लिया. इस दौरान हम और टीम का स्पोर्ट्स स्टाफ सभी वहां मौजूद थे. हम चाहते हैं कि हनुमा विहारी कप्तान बने रहें. हमारा उनसे कोई विवाद नहीं है और वह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चाहते हैं. आप देख सकते हैं कि उनके नेतृत्व में टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. रणजी सीज़न हमारे लिए बहुत मायने रखता है और हम इसके लिए बहुत मेहनत करते हैं. आंध्र रणजी टीम के खिलाड़ी होने के नाते हम उन्हें टीम का नेतृत्व करते हुए फिर से देखना चाहते हैं."
हनुमान विहारी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पत्र पर 15 खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं.
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह को आराम देने पर इस दिग्गज ने रोहित शर्मा को लताड़ा, भारतीय पिचों पर भी उठाए सवाल