अफ्रीका टी20 सीरीज के बीच ही न्यूजीलैंड T20 के लिए भी टीम इंडिया आई सामने, हार्दिक, संजू, अक्षर, अर्शदीप....
Published - 13 Dec 2025, 10:58 AM | Updated - 13 Dec 2025, 01:12 PM
Table of Contents
Team India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के बीच ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया (Team India) सामने आ चुकी है। बोर्ड कीवियों के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली सीरीज में हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को मौका दे सकता है तो कुछ स्टार्स खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखा सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर किन-किन प्लेयर्स को स्क्वाड में मौका दे सकते हैं।
ये दो खिलाड़ी बने कप्तान-उप कप्तान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया गया है और उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भी यही दो खिलाड़ी कप्तान और उप कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।
हालांकि, कप्तान सूर्या और उप कप्तान गिल का फॉर्म फिलहाल उनका साथ नहीं दे रहा है, क्योंकि इन दोनों ही धुरंधरों ने इस साल एक भी अर्धशतक नहीं ठोका है। जबकि सूर्या की बैटिंग औसत भी इस साल 15 की रही है। लेकिन इसके बावजूद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर उनपर भरोसा जता सकते हैं।
हार्दिक, संजू, अक्षर, अर्शदीप....
शुभमन गिल की वापसी के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था, लेकिन उन्हें स्क्वाड में शामिल जरूर किया जा सकता है। वहीं, हार्दिक पंड्या भी अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी कर चुके हैं और उनका अगले सभी मैच खेलना फिक्स माना जा रहा है, जबकि अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह भी कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं और उन्हें भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना जा सकता है। वहीं, बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रामण की कमान संभालते नजर आएंगे।
दूसरे टी20 की हार के बाद धर्मशाला टी20 के लिए टीम इंडिया की घोषणा, 4 फ्लॉप खिलाड़ी फिर दल में शामिल
ये खिलाड़ी हो सकते हैं Team India से बाहर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रिंकू सिंह का चयन नहीं किया गया था, जबकि वह काफी कमाल की फॉर्म में चल रहे थे। हालांकि, रिंकू को इस साल केवल 5 मैच खेलने का मौका मिला था, जिसकी तीन पारियों में उन्होंने 43 रन बनाए थे।
हालांकि, रिंकू को इस साल अधिकांश मौके टीम इंडिया में (Team India)(Team India) नंबर सात पर मिले थे, जहां पर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्हें बाहर रखा जा सकता है। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज को भी आगामी टी20 श्रृंखला से बाहर रहना पड़ सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं की है।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर