shubman gill , rohit sharma

Rohit Sharma: अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट चल रहा है। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पहले राउंड के मैचों के बाद रिजर्व खिलाड़ी शुभमन गिल और आवेश खान को घर भेज दिया गया है। इसके बाद गिल और भारतीय टीम के बीच कड़वाहट होने की चर्चाएं होने लगी थीं।

इन चर्चाओं को तब और बल मिला जब गिल द्वारा रोहित को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। लेकिन अब युवा खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिससे यह साफ हो गया है। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं?

शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर Rohit Sharma के साथ फोटो पोस्ट की

  • दरअसल, शुभमन गिल ने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उनकी बेटी समायरा के साथ एक तस्वीर शेयर की।
  • उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन भी दिया कि ‘सैमी और मैं रोहित से अनुशासन की कला सीख रहे हैं।’
  • आपको बता दें कि युवा खिलाड़ी के इस रहस्यमयी कैप्शन के पीछे की वजह पिछले दो दिनों से उनके बारे में चल रही चर्चा है।

यहां देखें पोस्ट

क्या थीं चर्चाएं?

  • गिल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। लेकिन वे रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में जगह बना पाए।
  • भारत के साथ अमेरिका गए। लेकिन उनके और आवेश खान को घर भेजे जाने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं उठने लगीं। चर्चा थी कि गिल को घर भेजना अनुशासनात्मक कार्रवाई है।
  • इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर का स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि गिल ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अनफॉलो कर दिया है।

एहतियात के तौर पर टीम से जुड़े शुभमन गिल

  • लेकिन शुभमन गिल ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ एक फोटो शेयर कर सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया।
  • हालांकि क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक गिल के घर लौटने के पीछे कोई अनुशासनात्मक कारण नहीं है। वे चोट से बचने के लिए एहतियात के तौर पर पहले दौर में टीम इंडिया के साथ थे।
  • क्योंकि अगर टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता तो उसे तुरंत अमेरिका भेजना मुश्किल हो जाता, इसलिए दोनों को 14 जून या 15 जून तक टीम के साथ रहने को कहा गया। इसके बाद दोनों भारत लौट आए।

ये भी पढ़ें: क्या भारत के खिलाफ मैच में थी फिक्सिंग? इस पाकिस्तानी खिलाड़ी किया खुलासा, खुद को बताया हार का असली जिम्मेदार