IPL 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में NDA को बहुमत मिला है. जिसके बाद भाजपा सहयोगी दलों के साथ मिलकर तीसरी बार सरकार बानने जा रही है. PM बनने के लिए 272 सीटें का आंड़का पार करना होता है. भाजपा ने अपने सहयोगी गठबंधन के साथ मिलकर 293 सीटें जीत ली है.
जिसके बाद तीसरी बार पीएम मोदी (PM Modi) प्रधानमंत्री जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक वह 8 जून को शपथ ले सकते हैं. वहीं इस साल मार्च से मई के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन भी खेला गया. इस सीजन से पहले संन्यास लेकर एक भारतीय खिलाड़ी मोदी सरकार के लिए प्रचार-प्रसार करते हुए नजर आया.
IPL 2024 के बीच इस प्लेयर ने मोदी के लिए किया प्रचार
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने पिछले साल आईपीएल 2023 में संन्यास लेने के बाद राजनीति की पिच पर कदम रखा.
- उन्होंने आंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन रैड्डी से मुलाकात करने के बाद पार्टी ज्वाइन कर ली थी. लेकिन, उसके कुछ दिन बाद उन्होंने किसी कारणवश इस्तीफा सौंप दिया.
- उसके बाद रायुडू ने तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के साथ जुड़ गए. उन्होंने प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के लिए चुनावों में प्रचार किया.
- TDP लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन में है, उनके पास लोकसभा 16 सीटे हैं. जिनकी वजह से PM मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.
जीत के बाद रायुडू ने एक्स पर दी बधाई
- अंबाती रायुडू इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 में बिजी है. जहां वह स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री में मोर्चा संभाल रहे हैं. लेकिन, उनकी लोकसभा चुनाव के नतीजों पर पूरी नजर थी.
- TDP ने चुनावों में 16 सीट जीतकर अपना परचम लहराया. ठीक वैसे भारतीय खिलाड़ी पार्टी और एक्स पर बधाई दी. उन्होंने लिखा,
''यह आंध्र प्रदेश के लोगों की एक बड़ी जीत है.. BJP को भी बधाई. पवन कल्याण गरु और गरु ने राज्य को प्रगति और समृद्धि के पथ पर ले जाने के लिए एकजुट किया है. उनके कुशल नेतृत्व में आंध्र प्रदेश के लिए आने वाला समय बहुत अच्छा है. उनकी महान पदयात्रा के लिए विशेष उल्लेख जिसने इस भारी जीत में बहुत ताकत और उत्साह जोड़ा.''
This is a great victory of the people of Andhra Pradesh.. congratulations to @JanaSenaParty @JaiTDP @BJP4India.Pavan Kalyan garu and @ncbn garu have united the state to take it on the path of progress and prosperity. Great times ahead for Andhra Pradesh under their able… pic.twitter.com/61p1iuO9NT
— ATR (@RayuduAmbati) June 4, 2024