Babar Azam: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना अक्सर होती रहती है. एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है और दोनों टीमों का आमना-सामना 2 सितंबर को श्रीलंका में होगा. उससे पहले बाबर-विराट के फैंस इस मैच को लेकर काफी एक्साइडेट हैं. हालांकि इसी बीच दोनों पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने विराट कोहली को लेकर कुछ ऐसा खुलासा कर दिया है, जो फैंस जरूर जानना चाहेंगे.
Babar Azam ने नेपाल के खिलाफ शतक ठोक किया बड़ा खुलासा
मालूम हो कि एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने शतक लगाया था. इस शतक के साथ ही उन्होंने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आपको बता दें कि वनडे में यह बाबर का 19वां शतक था. शतक लगाने के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने स्टार स्पोर्ट्स को इंटरव्यू दिया. इस दौरान नंबर 1 वनडे बल्लेबाज ने विराट कोहली से मिली तारीफ पर अपनी प्रतिक्रिया दी.. उन्होंने यह बताया कि विराट जैसे खिलाड़ी से प्रोत्साहन पाकर उन्हें कैसा महसूस होता है.
बाबर आजम ने 2019 में विराट कोहली के साथ अपनी मुलाकात के बारे में की बात
बाबर आजम (Babar Azam) ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स पर विराट कोहली के बारे में बात की. उन्होंने कहा,
"अच्छा लगता है जब कोई आपके लिए ऐसे कमेंट करता है और जिस तरह से उन्होंने मेरे लिए कमेंट किया वो मेरे लिए बेहद गर्व का पल है. अच्छा लगता है जब ऐसे बड़े खिलाड़ी हमें प्रोत्साहित करते हैं और जैसा कि उन्होंने कहा कि मैं 2019 विश्व कप में उनके पास गया था। जब वह अपने पीक पर थे और अब भी अपने पीक पर हैं. क्योंकि उस वक्त मैं उनसे कुछ सीखना चाहता था. उस दौरान उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला. इसने मेरी बहुत मदद की, जब आप एक-दूसरे के बारे में इस तरह बात करते हैं तो अच्छा लगता है."
आपको बता दें कि विराट कोहली पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बारे में पहले ही कह चुके हैं कि पहले दिन से ही बाबर में उनके प्रति काफी सम्मान देखा है, जिसमें कोई बदलाव नहीं आया है. इस तथ्य के बावजूद कि वह संभवतः सभी प्रारूपों में दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मुझे उन्हें खेलते हुए देखना हमेशा अच्छा लगता है.
Babar Azam sharing a touching experience he had with Kohli in 2019.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 31, 2023
- King Kohli is there for everyone.pic.twitter.com/3irVkfNxZ6
दोनों खिलाड़ी 2 सितंबर को होंगे आमने-सामने
गौरतलब है कि बाबर आजम (Babar Azam)और विराट कोहली 2 सितंबर को आमने-सामने आने वाले हैं. ऐसे में फैंस इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने के लिए उत्सुक होंगे. इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों की बात करें तो एशिया कप में 2 सितंबर को होने वाले मुकाबले के बाद ये दोनों टीमें सुपर-4 में एक बार फिर आमने-सामने होंगी. अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचने में सफल रहे तो फैंस इस टूर्नामेंट में तीसरी बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत देख सकते हैं. इसके बाद 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 में इन दोनों के बीच बहुप्रतीक्षित भिड़ंत होगी.
ये भी पढ़ें :वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! संजू सैमसन की चमकी किस्मत, तो ये 3 मैच विनर हुए बाहर