बड़ी खबर: राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने से पहले बोर्ड ने इस साउथ अफ्रीकन को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Published - 15 May 2024, 03:42 PM

बड़ी खबर: राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने से पहले बोर्ड ने इस साउथ अफ्रीकन को सौंपी बड़ी जिम्मे...

Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल टी 20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो जाएगा. द्रविड़ को टी 20 विश्व कप 2021 की समाप्ती के बाद भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था. राहुल द्रविड़ की जगह किसी नए कोच की नियुक्ती के लिए बीसीसीआई ने आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. इसी बीच साउथ अफ्रीकन ऑलराउंडर को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

इस दिग्गज को बनाया गया हेड कोच

  • राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह भारतीय टीम के नए कोच की तलाश के बीच पूर्व साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर जोहान बोथा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
  • बोथा को ऑस्ट्रेलिया की क्विंसलैंड और ब्रिसबेन हीट ने हेड कोच बनाया है. बोथा को ये जिम्मेदारी 3 साल के लिए दी गई है. बोथा को ये जिम्मेदारी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में उनकी विशेषज्ञता को देखते हुए दी गई है.

ये भी पढ़ें- न लक्ष्मण… न गौतम, BCCI इस दिग्गज को बनाना चाहती है भारतीय टीम का नया हेड कोच, नाम सुनकर नहीं होगी हैरानी

साउथ अफ्रीकी मूल के खिलाड़ी

  • ऑस्ट्रेलिया के क्विंसलैंड और ब्रिसबेन हीट के हेड कोच बनाए गए 42 साल जोहान बोथा (Johan Botha) मूल रुप से साउथ अफ्रीका के रहने वाले हैं.
  • 2005 से 2012 के बीच साउथ अफ्रीका के लिए इस खिलाड़ी ने 5 टेस्ट, 78 वनडे और 40 टी 20 मैच खेले हैं.
  • टेस्ट में 83 रन और 17 विकेट, वनडे में 609 रन और 72 विकेट, टी 20 में 201 रन और 37 विकेट इनके नाम दर्ज हैं.

संन्यास के बाद पहुँचे ऑस्ट्रेलिया

  • अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद जोहान बोथा (Johan Botha) ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए. वे 2012 से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं.
  • उन्होंने वहां घरेलू क्रिकेट खेला और शेफिल्ड शिल्ड ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया. इसके अलावा वे बीबीएल भी खेले.
  • लगभग 10 साल से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे इस खिलाड़ी को वहां कि नागरिकता मिल चुकी है. बोथा को कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है.
  • ऑस्ट्रेलिया की कई स्टेट टीमों को कोचिंग देने के साथ ही वे पीएसएल और कई टी 20 में लीग में लंबे समय से कोचिंग दे रहे हैं.
  • क्विंसलैंड और ब्रिसबेन हीट का हेड कोच बनाए जाने के बाद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मैं टीम के कई खिलाड़ियों के साथ पहले से काम करता रहा हूँ.
  • उन्हें मेरे काम करने का तरीका पता है. इसलिए इस टीम के साथ काम करना मेरे लिए काफी रोचक होगा.

ये भी पढे़ं- ‘अब समय आ गया….’ रोहित शर्मा के बयान ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, सन्यांस लेने का किया इशारा

Pankaj Kumar

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play