केएल राहुल नहीं बल्कि यह सीनियर खिलाड़ी बन गया है टीम इंडिया पर बोझ, शर्मनाक है आंकड़े

Published - 21 Feb 2023, 06:37 AM

केएल राहुल नहीं बल्कि यह सीनियर खिलाड़ी बन गया है टीम इंडिया पर बोझ, शर्मनाक है आंकड़े

भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रही है. पहले दो टेस्ट में बड़ी जीत दर्ज कर टीम इंडिया 4 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. मौजूदा समय में टीम इंडिया के सामने अगर सबसे बड़ी परेशानी के रुप में कुछ है तो वो हैं सलामी बल्लेबाज के एल राहुल. के एल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं और मैच दर मैच भारत की परेशानी को बढ़ाते जा रहे हैं.

बीसीसीआई ने भी राहुल (KL Rahul) के खिलाफ अब कड़ा रुख अपनाया है. हालांकि टेस्ट टीम में तो वो अभी भी हैं लेकिन उन्हें उपकप्तान के पद से हटाकर बीसीसीआई ने बड़ा झटका दिया है. के एल राहुल (KL Rahul) की खराब फॉर्म की सुर्खियों में एक और बड़े खिलाड़ी की टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से जारी खराब फॉर्म में चर्चा में नहीं आ रही है. हम बात करे रहे हैं विराट कोहली (Virat Kohli) की. जो लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में असफल साबित हो रहे हैं.

3 साल पहले आखिरी शतक

IND vs AUS: Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, Sachin Tendulkar को पछाड़कर ऐसा करने वाले बन गए पहले खिलाड़ी

विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट में किस कदर खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं इस बात की गवाही उनके आंकड़े देते हैं. 3 साल की लंबी अवधि तक हर फॉर्मेट में रन बनाने में असफल रहे कोहली (Virat Kohli) वनडे और टी 20 में तो फॉर्म में लौट आए हैं और दोनों ही फॉर्मेट में शतक भी जड़ चुके हैं लेकिन टेस्ट में उनका आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था. इडेन गार्डेन में हुए इस मुकाबले में विराट ने 139 रनो की पारी खेली थी. उसके बाद से टेस्ट में विराट शतक के लिए तरस रहे हैं.

आखिरी 10 पारियों में विराट का प्रदर्शन

Was Virat Kohli Out Or Not Out Off Matthew Kuhnemann? Sunil Gavaskar Gives His Verdict | Cricket News

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरी 10 पारियों में 23, 20, 11, 1, 19, 24, 1, 12, 44, 20 रन बनाए हैं. वहीं पिछली 18 पारियों में विराट कोहली ने सिर्फ 1 अर्धशतक लगाया है. उनका आखिरी अर्धशतक साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान आया था. 11 से 15 जनवरी 2022 तक केपटाउन में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में विराट ने 201 गेंदों पर 79 रन बनाए थे. इसका मतलब ये हुआ कि विराट को टेस्ट फिफ्टी लगाए भी 1 साल से ज्यादा का समय हो चुका है.

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में विराट का प्रदर्शन

Border-Gavaskar Trophy: Virat Kohli's troubles against debutants continue in Delhi Test - India Today

नागपुर और दिल्ली में हुए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत को बेशक बड़ी जीत हासिल हुई है लेकिन राहुल के साथ कोहली का बल्ला भी रन नहीं उगल सका है. कोहली ने नागपुर में 12 रन और दिल्ली की दोनों पारियों में 44 तथा 20 की पारियां खेली. कोहली को फिलहाल टेस्ट टीम से ड्रॉप तो नहीं किया जा सकता लेकिन कोहली को वनडे और टी 20 की तरह टेस्ट में भी अपने फॉर्म में सुधार करना होगा नहीं तो वे राहुल की तरह ही टीम इंडिया पर बोझ हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- “अगर उन्हें नंबर-4 पर भेजा जाए तो…”, रवींद्र जडेजा की तारीफ में हरभजन सिंह ने दिया विवादित बयान, विराट को लग सकती है मिर्ची

Tagged:

Virat Kohli kl rahul ind vs aus