IPL 2024 के बीच इस 20 साल के स्पिनर खिलाड़ी की हुई मौत, क्रिकेट जगत में पसरा मातम

Published - 03 May 2024, 06:06 AM

amid ipl 2024 worcestershire spinner josh baker dies at the age of 20

IPL 2024: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का 17 वां सीजन खेला जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर भारत में मौजूद हैं. जैसे जैसे प्लेऑफ नजदीक आ रहा है. लीग का रोमांच बढ़ता जा रहा है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी 20 विश्व कप खेला जाना है. इस तरह क्रिकेट की दुनिया फिलहाल व्यस्त है. इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने क्रिकेटर्स और क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है. एक 20 साल के खिलाड़ी की मौत से क्रिकेट वर्ल्ड सदमे में आ गया है.

जन्मदिन के पहले छोड़ी दुनिया

  • आईपीएल (IPL 2024) के रोमांच के बीच क्रिकेट वर्ल्ड के लिए दुखद खबर इंग्लैंड के वॉर्सेस्टरशायर (Worcestershire) क्लब से आई है. वॉर्सेस्टरशायर क्लब के 20 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जोश बेकर (Josh Baker) का निधन हो गया है.
  • 20 साल की छोटी उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले जोश 16 मई को अपना 21 वां जन्मदिन मनाने वाले थे.
  • बेकर की मौत प्राकृतिक है या फिर किसी बीमारी की वजह से हुई है इसका खुलासा नहीं हो सका है. इस युवा खिलाड़ी की मौत से क्रिकेट जगत सदमे में है.

ये भी पढ़ें- दीपक चाहर के खिलाफ इस वजह से ट्रोलर्स ने खोला मोर्चा, तो सपोर्ट में उतरी बहन मालती, फैंस को सुनाई जमकर खरी-खोटी

क्लब ने जताया दुख

  • जोश बेकर (Josh Baker) के निधन पर उनके क्लब वॉर्सेस्टरशायर ने गहरा शोक व्यक्त किया है. क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एश्ले जाइल्स ने कहा, जोश बेकर के निधन ने हम आहत हैं.
  • वो हमारे लिए सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं बल्कि उससे बढ़कर था. वह हमारे क्रिकेट परिवार के हिस्से की तरह था. हम सभी उसे बहुत याद करेंगे.
  • हमारा सारा प्यार और प्रार्थनाएं जोश के परिवार और दोस्तों के लिए हैं. इस कठिन समय में हम बेकर के परिवार की निजता बनाए रखने का अनुरोध सबसे करते हैं.

करियर पर एक नजर

  • इंग्लैंड की अंडर 19 टीम का हिस्सा रह चुके जोश बेकर (Josh Baker) ने मात्र 17 साल की उम्र में वॉर्सेस्टरशायर के साथ करार किया था और पिछले 3 साल से क्लब के साथ जुड़े हुए थे.
  • बेकर ने 22 लिस्ट ए मैचों में 43, 17 लिस्ट ए मैचों में 24 और 8 टी 20 मैचों में 3 विकेट हासिल किए थे. वे निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज भी थे और 2 अर्धशतक लगा चुके थे.
  • इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और जोश बेकर से जुड़ा एक किस्सा ये है कि इंग्लैंड के कप्तान बनने के ठीक बाद 2022 में डरहम के लिए खेलते हुए बेन स्टोक्स ने 18 साल के बेकर को एक ओवर में 34 रन ठोक दिए थे.
  • इसके बाद स्टोक्स ने बेकर को एक मैसेज किया था कि आज का स्पेल तुम्हारा सीजन डिसाइड नहीं करता. तुममें क्षमता है और तुम बहुत आगे जाओगे.
  • स्टोक्स का ये संदेश बेकर के लिए काफी प्रेरणदाई था. वे क्रिकेट में आगे जाने के लिए कठोर मेहनत कर रहे थे लेकिन कुदरत को शायद कुछ और ही मंजूर था और उसने असमय ही इस खिलाड़ी को अपने पास बुला लिया.

ये भी पढ़ें- 2003 से लेकर 2024 तक,,, वर्ल्ड कप चयन में इन 3 खिलाड़ियों के साथ हुआ भेदभाव! एन मौके पर किया गया बाहर

Tagged:

IPL 2024 Worcestershire Josh Baker
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.