IPL 2024 के बीच ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अचानक संन्यास लेकर चौंकाया, 25 साल के लंबे करियर को कहा अलविदा

Published - 24 Mar 2024, 07:19 AM

Collins Obuya , IPL 2024 ,Uganda vs Kenya

IPL 2024: आईपीएल 2024 शुरू हो चुका है, जिसमें रोमांचक क्रिकेट मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. लीग में अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं और तीनों ही पैसा वसूल मुकाबले रहे हैं. लीग शुरू होने के ठीक दो दिन बाद क्रिकेट जगत के लिए चौंकाने वाली खबर आई है. दरअसल अचानक एक खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत के बाद इस खिलाड़ी ने अचानक क्रिकेट प्रेमियों को झटका देते हुए अपने 25 साल के लंबे करियर पर विराम लगा दिया है. आइए आपको बताए कौन है ये खिलाड़ी और क्या रही है इस क्रिकेटर की उपलब्धि..

इस ऑलराउंडर ने IPL 2024 के बीच संन्यास ले लिया

  • दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच लंबे समय से खेल रहे केन्याई ऑलराउंडर कोलिंस ओबुया (Collins Obuya) ने अपने 25 साल के लंबे करियर को अलविदा कह दिया है.
  • अफ्रीका खेलों में केन्या के फाइनल मैच में युगांडा से हारने के बाद उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया.
  • 42 वर्षीय खिलाड़ी ने अफ्रीका खेलों में अपनी आखिरी पारी के बाद विदाई में अपना बल्ला उठाया, जिससे युगांडा की टीम ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
  • इसके बाद युगांडा और केन्या दोनों खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 POINTS TABLE: KKR की जीत ने बढ़ाई CSK की टेंशन, SRH की हार के बाद ये 4 टीमें कर रहीं प्लेऑफ में क्वालीफाई

कोलिन्स ओबुया 2003 विश्व कप टीम के रह चुके हैं सदस्य

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच संन्यास ले रहे कोलिंस ओबुया (Collins Obuya) ने केन्या टीम के साथ अपनी क्रिकेट यात्रा 25 साल पहले शुरू कि, जब उन्होंने पहली बार 1998 U19 विश्व कप में केन्याई कि जर्सी पहनी थी.
  • इसके दो साल बाद दौरे पर आई पाकिस्तान ए टीम के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच में सीनियर टीम के लिए पदार्पण किया.
  • आपको बता दें कि वह 2003 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली केन्या टीम में एक प्रमुख व्यक्ति थे.
  • वह एक विशेषज्ञ लेग स्पिनर हैं. उन्होंने नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ 24 रन देकर पांच विकेट लिए, जिसमें महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा और अरविंद डी सिल्वा के विकेट शामिल थे.
  • श्रीलंका के खिलाफ वनडे में यह उनका सर्वश्रेष्ठ स्पैल रहा है.

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे 98 रन

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच 42 वर्षीय कोलिन्स ओबुया का बल्ले से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 क्रिकेट विश्व कप में आया, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली.
  • यह 2011 क्रिकेट विश्व कप के दौरान हुआ जब उन्होंने मिशेल जॉनसन, शॉन टैट और ब्रेट ली जैसे मजबूत ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ नाबाद 98 रन बनाए.
  • उनकी यह शानदार पारी टूर्नामेंट में केन्या के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच आई. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केन्या टीम की मौजूदगी कम होने लगी. 2011 विश्व कप केन्या की आखिरी उपस्थिति थी.

ऐसा था कोलिन्स ओबुया का करियर

  • इसके बाद कोलिन्स ओबुया केन्या टीम के साथ रहे लेकिन अब उन्होंने अपने 25 साल के करियर को अलविदा कह दिया है.
  • 42 साल के इस खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय करियर रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने केन्या के लिए 104 वनडे और 76 टी20 मैच खेले हैं.
  • 104 वनडे मैचों में इस ऑलराउंडर ने 25 की औसत और 68 की स्ट्राइक रेट से 2044 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 98 रन रहा है.
  • उन्होंने कल इन मैचों में 35 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने 76 टी20 मैचों में 30 की औसत और 120 की स्ट्राइक रेट से 1794 रन बनाए हैं और 25 विकेट भी लिए हैं.

ये भी पढ़ें: 45 साल की उम्र तक खेला टेस्ट क्रिकेट, फिर इटली और नीदरलैंड में रहे भारत के राजदूत, अब IPL से भी जुड़ा नाम

Tagged:

Uganda vs Kenya Collins Obuya IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.