एजबेस्टन टेस्ट के बीच बोर्ड ने चुना नया कप्तान, SRH के स्टार ऑलराउंडर को सौंपी टीम की कमान
Published - 03 Jul 2025, 01:23 PM | Updated - 03 Jul 2025, 01:31 PM

Table of Contents
Edgbaston Test: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच में दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। लीड्स के मैदान पर हार के बाद अब कप्तान शुभमन गिल की टीम एजबेस्टन (Edgbaston Test) में जीत की दावेदारी पेश कर रही है। लेकिन इसी बीच टीम ने कप्तान बदलने का ऐलान कर दिया है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्टार प्लेयर को टीम की कप्तानी दे दी गई है।
Edgbaston Test के बीच हुआ नए कप्तान का ऐलान

भारतीय टीम एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में जीत दर्ज करके सीरीज बराबर करने के इरादे से दूसरा टेस्ट खेल रही है। लेकिन इसी बीच कप्तान बदलने का ऐलान हुआ है। ये ऐलान आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 जीतने वाली साउथ अफ्रीका टीम की ओर से किया गया है। टेम्बा बवुमा की गैर-मौजूदगी में केशव महाराज को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया था। लेकिन अब ग्रोइन इंजरी की वजह से वो दूसरे और आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
भारतीय टीम एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) खेल रही है, इस दौरान ही साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके पहले मैच के तीसरे दिन केशव महाराज को बल्लेबाजी करते समय चोट लगी थी। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 328 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था। लेकिन टेम्बा की गैरमौजूदगी में कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे केशव इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर 31 साल के सेनुरन मुथुसामी को टीम में जगह दी गई है। सेनुरन मुथुसामी ने टीम के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं।
SRH के स्टार ऑलराउंडर को सौंपी गई कप्तानी
केशव महाराज इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी गैर-मौजूदगी में साउथ अफ्रीका को टीम का कप्तान बनाया गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका की ओर से ऑफिशियली कहा गया है कि ऑलराउंडर वियान मुल्डर 6 जुलाई से बुलावायो में होने वाले दूसरे टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे। मुल्डर ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली पारी में चार विकेट लिए थे और इसके बाद बल्ले से 147 रनों की शानदार पारी खेली थी। बता दें कि इस साल वियान मुल्डर को SRH ने अचानक रिप्लेमेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ा था।
इस बीच, जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में वियान की परफॉर्मेंस काफी शानदार रही थी। पहली पारी में खिलाड़ी गेंदबाजी और दूसरी पारी में बल्लेबाजी से टीम को सपोर्ट किया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली इनिंग में उन्होंने 4 विकेट झटके थे, तो दूसरी इंनिंग में ऑलराउंडर ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 206 गेंदों को सामना करते हुए 147 रन बना डाले थे। इस दौरान खिलाड़ी ने 17 चौके और दो छक्के भी लगाए थे। वियान मुल्डर आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, जहां पर खिलाड़ी ने एक मैच में 9 रन बनाए थे।
दूसरा टेस्ट जीतना नहीं होगा आसान
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में केशव महाराज ने कुल 4 विकेट लिए थे, तो दूसरी पारी में एक हाफ सेंचुरी भी लगाई थी। ध्यान देने वाली बात ये है कि साउथ अफ्रीका ने लुंगी एनगिडी को भी टीम से रिलीज कर दिया है। साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट के लिए कोडी यूसुफ, क्वेना मफाका, कॉर्बिन बॉश और मुल्डर जैसे तेज गेंदबाजों को शामिल किया था, केशव महाराज टीम में इकलौते स्पिनर थे। वहीं, वियान मुल्डर की बात करें, तो वो 20 टेस्ट में 35 विकेट ले चुके हैं और उन्होंने 786 रन बनाए हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर