Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन और विवादों का गहरा नाता रहा है. 6 नंवबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में शाकिब एक बार फिर विवादों में आ गए. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने एंजेलों मैथ्यूज (Angelo Mathews) के खिलाफ एक ऐसा फैसला ले लिया जिसकी वजह से क्रिकेट की दुनिया में उनकी जमकर आलोचना हो रही है. आलोचना के बीच शाकिब के साथ बहुत बुरा हो गया है.
विश्व कप से बाहर हुए Shakib Al Hasan
एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) के साथ चल रहे विवाद के बीच बड़ी खबर ये है कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश के लिए ये बहुत बड़ा झटका है. ICC द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शाकिब को श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान बाएं हाथ की उंगली पर चोट लग गई. चोट की वजह से उंगली फ्रैक्चर आ गया है जिसके बाद वे विश्व कप से बाहर हो गए हैं. उन्हें फिट होने में 1 महीने का समय लग सकता है.
Shakib Al Hasan ruled out of the World Cup 2023. pic.twitter.com/lEyobiyj9G
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 7, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खलेगी कमी
बांग्लादेश विश्व कप से बाहर हो चुका है इसलिए शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की गैरमौजूदगी से विश्व कप अभियान को कोई असर नहीं पड़ने वाला है. लेकिन बांग्लादेश का आखिरी लीग मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 11 नवंबर को है. शाकिब टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं इसलिए उनकी कमी बांग्लादेश को जरुर खलेगी. बता दें कि शाकिब श्रीलंका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.
विवादों में क्यों है शाकिब?
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) श्रीलंका के खिलाफ मैच में एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट का अपील करने के लिए विवादों में हैं. उनकी अपील को खेल भावना के खिलाफ इसलिए माना जा रहा है क्योंकि मैथ्यूज तय समय में क्रीज पर पहुँच चुके थे. हालांकि शाकिब ने प्रेस क्रांफ्रेंस में कहा था कि, उन्हें अपने फैसले पर कोई अफसोस नहीं है वे अपनी टीम को जीताने के लिए कुछ भी करेंगे.
ये भी पढ़ें- सारा अली खान ने शुभमन गिल के साथ रिलेशन पर तोड़ी चुप्पी, क्रिकेटर की असली गर्लफ्रेंड के नाम का खुलासा कर मचाई सनसनी