टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर सभी टीमों की तैयारी चरम पर है. सभी 20 देश मेगा इवेंट में भाग लेने के लिए तैयार है. कई देश अभ्यास मैच में भाग लेकर अपनी तैयारियों को संपूर्ण करने की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय टीम के भी लगभग सभी खिलाड़ी यूएसए पहुंच गए हैं. मेन इन ब्लू ने अभ्यास भी करना शुरू कर दिया है. हालांकि टी-20 विश्व कप से पहले ही एक खिलाड़ी का वीजा रिजेक्ट हो गया है, जो टीम के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है.
T20 World Cup 2024 के लिए रद्द हुआ इस खिलाड़ी का वीज़ा
- नेपाल क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) का वीज़ा रद्द कर दिया गया है. कठमांडु स्थित अमेरिकी दूतवास ने संदीप लामिछाने को वीज़ा देने से मना कर दिया.
- नेपाल क्रिकेट संघ ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि संदीप की अब टी-20 विश्व कप में भाग लेने की संभावना कम हो गई है.
- पिछले सप्ताह भी संदीप ने यूएसए का वीजा मिलने के लिए आवेदन किया था. लेकिन दूतवास ने उनके वीज़ा को खारिज कर दिया था. अब दूसरी बार भी अमेरिका ने उन्हें वीज़ा देने से मना कर दिया.
यौन शोषण का लग चुका है आरोप
- संदीप पर नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगा था. उन्हें इस मामले में 8 साल की सज़ा भी सुनाई गई थी. इसके बाद संदीप ने पाटन हाइकोर्ट में अपील की और 15 मई को उन्हें राहत मिली. कोर्ट ने उन्हें निर्दोष बताया.
- जिसके बाद संदीप ने टी-20 विश्व कप 2024 के लिए नेपाल टीम का हिस्सा बनना चाहते थे. लेकिन अमेरिका ने उनके वीज़ा को दो बार ठुकरा दिया. संदीप को वीज़ा न मिलने की वजह से नेपाल क्रिकेट प्रशंसक नाराज़ हैं और वे इसके लिए प्रोटेस्ट भी कर रहे हैं.
दुनिया की कई लीग में हिस्सा ले चुका है ये खिलाड़ी
- संदीप लामिछाने इससे पहले दुनिया की कई लीग में हिस्सा ले चुके हैं. वे नेपाल के अब तक तक के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक हैं. उनका टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में नेपाल की दृष्टिकोण से होना बेहद ही ज़रूरी है.
- संदीप बिग बैश के अलावा आईपीेल और कई लीग का हिस्सा रह चुके हैं. नेपाल के लिए उन्होंने 51 वनडे मैच में 112 विकेट, जबकि 52 टी-20 मैच में उन्होंने 98 विकेट अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली की आलोचना करना इस कमेंटेटर को पड़ा भारी, जान से मारने की मिली धमकी