टीम इंडिया के इस खतरनाक खिलाड़ी पर है अमेरिका की बुरी नजर, पैसों का लालच देकर अपनी टीम में कर सकता है शामिल

Published - 10 Jun 2023, 09:46 AM

america cricket board wants to include team india player sanju samson in the national team

Team India: कई होनहार खिलाड़ियों को अक्सर भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाती है. उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाती है. कभी टीम में कॉम्बिनेशन की वजह से तो कभी सीनियर खिलाड़ियों की वजह से. टीम इंडिया में ये खिलाड़ी जगह नहीं बना पाते है। अगर इन खिलाड़ियों की लिस्ट बनाई जाए तो ये बहुत लंबी हो जाएगी. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा रहा है जिसने टीम में जगह बनाई है। लेकिन टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर सका। इस वजह से अब इस खिलाड़ी पर दूसरे देशों की नजरें हैं। आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी...

अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की संजू सैमसन पर है निगाहे

Sanju Samson

मालूम हो कि संजू सैमसन को उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया (Team India) में अक्सर नजरअंदाज किया जाता है. संजू सैमसन ने टीम इंडिया में अक्सर मैच विनिंग पारियां खेली हैं. हालांकि, इन सबके बावजूद संजू सैमसन को नजरअंदाज किया जाता है। इस वजह से उनके प्रशंसक चयनकर्ताओं पर सवाल उठाते रहते हैं। वहीं, संजू सैमसन पर अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड की नजर है।

आयरलैंड क्रिकेट ने संजू सैमसन को भी अपने देश के लिए खेलने का ऑफर दिया था

Sanju Samson

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका क्रिकेट बोर्ड ने संजू सैमसन को अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है. इसके लिए यूएस क्रिकेट बोर्ड करोड़ों रुपए खर्च करने को तैयार है। आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिका ने कई टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है.

अमेरिका क्रिकेट बोर्ड में उन्मुक्त चंद, सौरभ नेत्रवलकर, इब्राहिम खलील और तिमिल पटेल जैसे कई खिलाड़ी हैं जो अमेरिका की ओर से क्रिकेट खेलते हैं। इसके अलावा मालूम हो कि आयरलैंड क्रिकेट ने भी संजू सैमसन को इस तरह का ऑफर दिया है. लेकिन संजू सैमसन ने इससे इनकार किया है।

संजू सैमसन का प्रदर्शन

इसके अलावा संजू सैमसन के करियर पर नजर डालें तो संजू सैमसन ने अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए 11 वनडे मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं। वहीं, उन्होंने अब तक टी20 इंटरनेशनल के 17 मैच खेले हैं, जिसमें संजू सैमसन ने 20 की औसत से 301 रन बनाए हैं। वही टेस्ट क्रिकेट में, संजू सैमसन को अब तक मौका नहीं मिला है।

इसके अलावा संजू ने आईपीएल में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। संजू के आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने आईपीएल में अब तक 152 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29 की औसत से 3888 रन बनाए हैं। संजू ने आईपीएल में 3 शतक और 20 अर्धशतक भी लगाए हैं।

ये भी पढ़ें: 61 चौके- 8 छक्के, 6 घंटे में बने 500 से ज्यादा रन, नामीबिया जैसी इंटरनेशनल टीम को धूल चटाकर, भारत की C टीम ने दर्ज की धमाकेदार जीत

Tagged:

indian cricket team team india Sanju Samson