BCCI: भारतीय टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो संन्यास के बाद दुनिया में आयोजित हो रही विभिन्न लीग का हिस्सा बनते हैं. चूंकी इन खिलाड़ियों को संन्यास से पहले दुनिया की किसी भी लीग में बीसीसीआई (BCCI) द्रारा खेलने की अनुमति नहीं दी जाती है. ऐसे में यह खिलाड़ी संन्यास के बाद बीसीसीआई से एनओसी प्राप्त कर दुनिया की अलग-अलग लीग का हिस्सा बनते हैं.
वहीं इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट का आयोजन अमेरिका में हो रहा है, जिसमें कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है. हालांकि अब इस लीग में एक भारतीय खिलाड़ी नहीं खेलेगा. इस बड़े कारण की वजह से इस खिलाड़ी ने अपना नाम वापस ले लिया है.
अचानक वापस लेना पड़ा नाम
दरअसल हम बात कर रहे हैं अंबाती रायडू (Ambati Rayudu)की जिन्होंने अपना नाम वापिस ले लिया है. बता दें कि वह मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सास सुपर किंग्स का हिस्सा बनने वाले थे. हालांकि उन्होंने अपने निजी कारणों की वजह से इस लीग से अपना नाम वापिस ले लिया है. अंबाती रायडु (Ambati Rayudu) के नाम वापिस लेने पर उनकी फ्रेंचाइजी ने एक बयान भी जारी किया है और कहा
"अंबाती रायडू निजी कारणों की वजह से मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में टेक्सास सुपर किंग्स के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. ये चेन्नई सुपर किंग्स की ही फ्रेंचाइजी है जिसके लिए रायडू आईपीएल में खेलते थे. वो भारत में रहकर ही टीम को सपोर्ट करेंगे".
Ambati Rayudu pulls out of Major League Cricket due to personal reasons. pic.twitter.com/qAOa1Hhsb1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 7, 2023
BCCI जल्द लाने वाली है नियम
जानकारी के लिए बता दें की बीसीसीआई (BCCI) एक नई पॉलिसी बनाने वाली है जिसमें खिलाड़ियों को निर्धारित समय से पहले संन्यास से रोका जा सके. यानि खिलाड़ियों को संन्यास लेने के लिए एक आयु निर्धारित की जाएगी. यह पॉलिसी कुलिंग ऑफ पिरियड के रूप में होने वाली है. जहां पर खिलाड़ी तुरंत अपने संन्यास के बाद विदेशी लीग में नहीं खेल सकते हैं. हालांकि इस पॉलिसी का कई लोगों ने विरोध भी किया था.
ये 6 टीम बनेगी हिस्सा
आपको बता दें कि मेजर लीग क्रिकेट का आयोजन 13 जुलाई से 30 जुलाई तक होगा, जिसके सभी मैच अमेरिका में खेले जाएंगे. दुनिया के बड़े-बड़े खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा होने वाले हैं. जिसमें कुल ये 6 टीमें हिस्सा लेंगी.
सिएटल ऑर्कास.
एमआई न्यूयॉर्क.
टीम टेक्सास.
वाशिंगटन फ्रीडम.
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न.
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा