"मुंबई ने उनका अपमान किया", रोहित शर्मा को CSK से मिला कप्तानी का ऑफर, खुद इस सीनियर खिलाड़ी ने की अपील

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"मुंबई ने उनका अपमान किया", Rohit Sharma को CSK से मिला कप्तानी का ऑफर, खुद इस सीनियर खिलाड़ी ने की अपील

Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट के शुभारंभ में 2 सप्ताह से भी कम का समय बचा है. उससे पहले 5 बार मुंबई इंडियंस को चैपियन बनाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटा दिया गया है. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को नया उत्तराधिकारी बना दिया गया है.

वहीं इस मामले को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व खिलाड़ी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी साथ ही रोहित शर्मा को CSK के क कप्तानी करने का ऑफर भी दें डाला. पूर्व खिलाड़ी ने सनसनीखेज बयान देकर सोशल मीडिया पर एक नए मामले को हवा दें दी है.

कप्तानी से हटाकर MI ने Rohit Sharma का अपमान किया!

publive-image

IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस की टीम में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है. आईपीएल और MI के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया है. फ्रेंचाइजी के इस फैसले के बाद फैंस ही नहीं बल्कि खिलाड़ी काफी हैरान है. वहीं इस मामले पर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने News24 को दिए एक इंटरव्यू में कहा,

''फ्रेंचाइजी इस कप्तानी के मामले में थोड़ा जल्दबाजी कर गए. रोहित शर्मा एक साल ओर कप्तानी कर सकते थे, हार्दिक पांड्या को एक साल खेलने के बाद कप्तान बनाया जाता तो ज्यादा अच्छा रहता क्योंकि रोहित अभी टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर रहे हैं.''

''हम उन्हें CSK का कप्तान देखना चाहते हैं''

Ambati Rayudu Ambati Rayudu

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जब से कप्तानी से हटाया गया है तब से अफवाहों का बाजार गर्म है. सोशल मीडिया पर अगल-अगल दावे किए जा रहे हैं कि रोहित मुंबई का साथ छोड़ सकते हैं. वह IPL 2024 से पहले किसी ओर फ्रेंचाइजी का दामन थाम सकते हैं. जबकि अंबाती रायुडू ने रोहित शर्मा से कप्तानी वापस लेने वाले फैंसले को खिलाड़ी अपमान बताया है. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,

''मैं आगे चलकर रोहित शर्मा को CSK के लिए कप्तानी करते हुए देखना चाहता हूं. इतने साल उन्होंने मुंबई को जीताया है अगर वह चेन्नई को भी जीताते हैं तो अच्छा लगेगा.''

IPL 2024 में MI के लिए पांड्या करेंगे कप्तानी

Mumbai Indians Captain Hardik Pandya took a jibe at Rohit Sharma Mumbai Indians Captain Hardik Pandya

मुंबई इंडियंस की टीम IPL 2024 के 17वें सीजन में साल 2013 के बाद बिना रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के साथ मैदान पर उतरेगी. जबकि पहली बार हार्दिक पांड्या इस टीम के लिए बतौर कप्तान मैदान पर उतरेंगे. पाड्या ने आईपीएल में कप्तान बनते ही गुजरात टाइटंस को खिताब जीताया था क्या वह यह करिश्मा MI के लिए कर पाएंगे?  इसका फैसला आने वाले कुछ दिनों में सबके समाने आया जाएगा.

यह भी पढ़े“हम डर गए थे क्योंकि…”, भारत में बैजबॉल के फ्लॉप होने पर ब्रेंडन मैकुलम ने तोड़ी चुप्पी, अंग्रेजों को दिखाया आईना

Rohit Sharma ipl csk mi Ambati Rayudu