“रणजी खेलता तो...” ईशान किशन की इस हरकत पर भड़के अंबाती रायडु, लाइव मैच में सरेआम लगाई लताड़

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Ambati Rayudu trolls Ishan Kishan for not playing Ranji during IPL 2024

Ishan Kishan: आईपीएल 2024 में रविवार को दो मुकाबले खेले गए. पहला मुकाबल राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच जयपुर में खेला गया, जबकि दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई की ओर से ईशान किशन ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में हिस्सा लिया. उन्होंने इस मैच के ज़रिए लंबे समय बाद वापसी की. हालांकि मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे है भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ अंबाती रायडु (Ambati Rayudu)ने ईशान किशन को सरेआम लताड़ दिया.

Ishan Kishan को अंबाती रायडु ने लताड़ दिया.

  • बता दें कि ईशान (Ishan Kishan)ने आईपीएल 2024 से पहले रणजी ट्रॉफी 2023-24 में हिस्सा नहीं लिया था. बीसीसीआई के हेड कोच राहुल द्रविड़ के कहने पर भी उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया.
  • अब इस बात को लेकर अंबाती रायडु ने उनके उपर तंज कस दिया है. दरअसल गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ईशान से एक गेंद विकेटकीपिंग को दौरान मिस हो गई.
  • इस दौरान कॉमेंट्री कर रहे रायडु ने कहा कि “रणजी खेले होते तो ये गेंद पकड़ लेते” ज़ाहिर है कि लाइव मैच में रायडु का तंज ईशान को बिलकुल भी पसंद नहीं आएगा.

ये भी पढ़ें: अठन्नी-चवन्नी लायक नहीं है ये खिलाड़ी, फिर भी अंबानी की टीम से फ्री में ऐंठ रहा 15 करोड़ रूपए, GT के खिलाफ हुआ एक्सपोज

  • इस मैच में ईशान किशन ने मुंबई के लिए निराश किया था. वे पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर गोल्डेन का शिकार हो गए. उन्होंने बाहर निकलती हुई गेंद को छेड़ने का प्रयास किया और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को कैच थमा बैठे.
  • वहीं मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात ने 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई 9 विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी. गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाए.
  • उन्होंने 39 गेंद में 45 रनों की पारी खेली थी. वहीं मुंबई की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 38 गेंद में 46 रनों का योगदान निभाया था.

मेंटल फटीग का हवाला देकर बाहर हुए थे ईशान

  • ईशान किशन (Ishan Kishan)को साउथ अफ्रीका दौरे पर टी-20 और टेस्ट सीरीज़ के लिए चुना गया था. टी-20 में उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला, जबकि टेस्ट सीरीज़ से उन्होंने मेंटल फटीग का हवाला देते हुए अपना नाम वापिस ले लिया था.
  • इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए उन्होंने रणजी खेलकर अपनी उपलब्धता को स्पष्ट नहीं किया, जबकि राहुल द्रविड़ ने उन्हें रणजी खेलने की सलाह दी थी.
  • ईशान की इस गलती की वजह से उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हाथ धोना पड़ गया.

ये भी पढ़ें: हार्दिक की इस बेवकूफी ने मुंबई को हरवाया जीता हुआ मैच, रोहित-बुमराह का प्रदर्शन गया बेकार, 6 रनों से जीता गुजरात

bcci team india ISHAN KISHAN Ambati Rayudu GT vs MI IPL 2024