New Update
Virat Kohli: 22 मई को राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. राजस्थान ने मुकाबला जीतकर कर क्वालीफायर 2 में प्रवेश किया. वहीं आरसीबी का सफर आईपीएल 2024 से खत्म हो गया. 17 साल के सूखे को इस बार भी आरसीबी खत्म नहीं कर सकी. आरसीबी की हार के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंबाती रायडू ने विराट कोहली पर निशाना साधा. उन्होंने यहां तक कह दिया कि सिर्फ चिखने चिल्लाने से आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकते.
Ambati Rayudu ने Virat Kohli पर साधा निशाना
- राजस्थान ने ऐलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को 4 विकेट से रौंद दिया. इसके बाद अंबाती रायडू ने पोस्ट मैच बात-चीत में विराट कोहली पर निशाना साधा. उन्होंने कहा
- “आईपीएल ट्रॉफी सिर्फ चिल्लाने और जश्न मनाने से नहीं जीता जा सकता. आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए आपको प्लेऑफ में अच्छा खेलना होता है और सभी ज़रूरी मुकाबले को जीतना पड़ता है”.
- रायडू ने बिना नाम लिए विराट कोहली पर निशाना साधा है. अक्सर आरसीबी के गेंदबाज़ जब विकेट लेते हैं तब कोहली अपना एग्रेशन और जोशीले अंदाज़ में जश्न मनाते हैं. रायडू का ये बयान विराट कोहली के साथ जोड़ा जा रहा है.
सीएसके के खिलाफ भी दिखाया था एग्रेशन
- आरसीबी ने इससे पहले अपना मुकाबला सीएसके के खिलाफ खेला था और 27 रनों से मुकाबला अपने नाम कर प्लेऑफ में अपनी जगह को सुनिश्चित किया.
- मैच के दौरान जब एमएस धोनी के अलावा अन्य सीएसके के खिलाड़ी आउट हो रहे थे, तब विराट कोहली बाउंड्री लाइन पर एग्रेशन के साथ जश्न मना रहे थे.
- धोनी के विकेट के बाद भी उन्होंने जोशीले अंदाज़ में जश्न मनाया था, जो कई लोगों को पसंद नहीं आया था. उनकी जमकर आलोचना हुई थी.
कैसा रहा आरसीबी का प्रदर्शन?
- आरसीबी ने इस सीज़न लीग स्टेज में 14 मुकाबला खेला. 7 जीत और 7 हार के साथ टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी. हालांकि ऐलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को राजस्थान के आगे घुटने टेकने पड़े.
- इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे. रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 22 गेंद में 34 रन बनाए थे.
- इसके अलावा विराट (Virat Kohli) ने 24 गेंद में 33 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया. राजस्थान की ओर से रियान पराग ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 26 गेंद में 36 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: “लगातार 6 मैच जीते लेकिन…”, IPL 2024 से बाहर होने पर टूटे फाफ डुप्लेसिस, बताया एलिमिनेटर में कहां रह गई कमी