CSK की हार पर खुद को संभाल नहीं सके अंबाती रायडू, कमेंट्री छोड़ बिलख-बिलख कर रोये! तस्वीरें देख हो जाएंगे भावुक
Published - 29 Mar 2025, 11:11 AM

Table of Contents
Ambati Rayudu: आईपीएल 2025 का आठवां मैच सीएसके और आरसीबी के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने 50 रन की जीत दर्ज कर 17 साल बाद इतिहास रच दिया। आईपीएल के पहले सीजन में बैंगलोर ने चेपक में पहली बार चेन्नई को हराया था। उसके बाद रजत पाटीदार की कप्तानी में 17 साल बाद यह उपलब्धि हासिल की गई है। इस हार के बाद कमेंट्री कर रहे चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू की एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर की है। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं....?
सीएसके की हार के बाद रोते हुए नजर आए Ambati Rayudu
दरअसल आरसीबी और सीएसके मैच के दौरान अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) भी कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे। इसी बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह सीएसके की हार के बाद रोते हुए नजर आए। इस दौरान वह तस्वीर में फूट-फूट कर रोते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि क्रिकेट एडिटर हिंदी इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि यह तस्वीर असली है। क्योंकि ऐसी संभावना है कि यह तस्वीर किसी आरसीबी फैन द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाई गई हो
यहां देखें तस्वीर
Rayudu Breakdown into Tears after seeing RCB RCB chants at Chepauk 😭😭#IPL2025 #CSKvsRCB pic.twitter.com/HNWIofAHg3
— Mufaddal Parody (@mufaddal_voira) March 28, 2025
रायडू ने की शेयर की पोस्ट
CSK की इस हार के ठीक बाद अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसे RCB के एक फैन ने बनाया है। इस दौरान क्रिकेटर को ट्रोल किया गया है। पोस्ट में लिखा है। पैनल का एक सदस्य पिछले दो घंटे से ऑनलाइन गायब पाया गया है। अगर किसी को इस बारे में कोई जानकारी है तो कृपया संपर्क करें। हमें उम्मीद है कि अंबाती ठीक हैं। आपको बता दें कि ट्रोलर्स सोशल मीडिया पर उन्हें कमेंट न करने के लिए निशाने पर ले रहे हैं।
अंबाती रायडू की यह पोस्ट देखें
समझें कि क्यों ट्रोल किया जा रहा ?
आपको पता ही होगा कि अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को ट्रोल करने की वजह इस साल का IPL नहीं बल्कि पिछले सीजन हैं। आपको बता दें कि पिछले सीजन में RCB ने CSK को हराया था और जमकर जश्न मनाया था। तो कमेंट्री कर रहे रायडू ने बैंगलोर से कहा कि वे ऐसे जश्न मना रहे हैं जैसे उन्होंने IPL ट्रॉफी जीत ली हो। इसके बाद उन्होंने कई और मौकों पर RCB को ट्रॉफी न जीतने के लिए ट्रोल किया। फैंस को यह पसंद नहीं आया। इसके बाद आरसीबी के प्रशंसक पूर्व भारतीय और सीएसके क्रिकेटर को ट्रोल कर रहे हैं। कल हुए मैच के बाद वह अचानक सुर्खियों में आ गए हैं।
ये भी पढिए :एमएस धोनी पर खूब बरसे इरफान पठान, RCB के खिलाफ हार पर लगाई फटकार, बोले- मैं समर्थन नहीं करूंगा
Tagged:
IPL 2025 Ambati Rayudu CSK vs RCB