चेन्नई में बनने जा रहा है एमएस धोनी का मंदिर, जहां की जाएगी 'थाला' की पूजा, CSK के इस खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा
Published - 13 May 2024, 09:50 AM

Table of Contents
MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन का अपना आखिरी मैच रविवार को अपने घरेलू चेपॉक स्टेडियम में खेला और जीत हासिल की. मैच के बाद धोनी स्टेडियम में घूमे और प्रशंसकों को धन्यवाद दिया. इसमें कोई शक नहीं कि चेन्नई के फैंस एमएस धोनी को पसंद करते हैं.
इस बीच माही की दीवानगी को देखते हुए सीएसके के एक पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है, चेन्नई के खिलाड़ी का कहना है कि जल्द ही माही का मंदिर बनाया जाएगा और फिर उन्हें मंदिर में विराजमान किया जाएगा. इस बयान की अब सोशल मीडिया पर जोरो शोरो से चर्चा हो रही है. आइए आपको बताते हैं कौन ये खिलाड़ी?
MS Dhoni को लेकर सीएसके के पूर्व खिलाड़ी का बयान
- मालूम हो कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है.
- दरअसल, उनका क्रेज पूरे भारत में बहुत ज्यादा है. लेकिन दक्षिण भारत में उनके प्रति गजब का क्रेज है.
- सीएसके का मैच देश के किसी भी कोने में हो. लेकिन दीवानगी सिर्फ पीली जर्सी के लिए ही देखी जाती है. येलो जर्सी पहने धोनी को देखने के लिए करोड़ों दर्शक आते हैं.
- मैच अगर चेन्नई में हो तो दर्शकों के बीच कैप्टन कूल को लेकर दीवानगी अलग ही लेवल की होती है.
- ऐसी दीवानगी को देखते हुए टीम इंडिया और सीएसके के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने बड़ा बयान दिया है. उनकी इच्छा है कि जल्द ही चेन्नई के लोग धोनी का मंदिर बनाएं.
"धोनी चेन्नई के भगवान हैं"- अंबाती रायुडू
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए अंबाती रायुडू ने कहा,
"धोनी चेन्नई के भगवान हैं और उन्हें यकीन है कि आने वाले साल में चेन्नई में एमएस धोनी (MS Dhoni) के मंदिर बनाए जाएंगे. वह ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने खिलाड़ियों पर विश्वास करते हैं, जिन्होंने हमेशा टीम, देश और सीएसके के लिए ऐसा ही किया है. माही ने भारत को दो विश्व कप और चेन्नई को पांच आईपीएल और दो चैंपियंस लीग खिताब दिलाए हैं."
एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन
- गौरतलब है कि आईपीएल 2024 एमएस धोनी (MS Dhoni)का आखिरी सीजन हो सकता है. उनके रिटायरमेंट की प्रबल संभावना है.
- लेकिन सबसे बड़ी संभावना उनके आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ने की थी, जब उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ को चेन्नई की कमान सौंपी थी.
- आपको बता दें कि अगर धोनी की टीम आईपीएल 2024 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाती है तो उनका आखिरी मैच 18 मई को आरसीबी के खिलाफ हो सकता है. ऐसे में सभी की नजरें इस मैच पर होंगी.
ये भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ही नहीं अब 3 तीन बल्लेबाज हो चुके ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ के तहत आउट, जानिए क्या है ये नियम
Tagged:
MS Dhoni csk chennai super kings Ambati Rayudu