अंबाती रायडू ने अचानक लिया संन्यास से यू-टर्न, फिर से चेन्नई की सुपर किंग्स के लिए करेंगे चौके-छक्कों की बरसात

Published - 16 Jun 2023, 10:40 AM

रिटायरमेंट के बाद फिर अंबाती रायुडू ने की क्रिकेट में वापसी, चेन्नई के लिए खेलते आएंगे नजर

Ambati Rayudu: गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के खिलाड़ी अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने इस साल आईपीएल से संन्यास ले लिया. उनके इस फैसले के बाद सीएसके फैंस में शौक की लहर दौड़ गई थी. क्योंकि पसंदीदा बल्लेबाज अब कभी आईपीएल में पीली जर्सी में खेलता हुए नजर नहीं आएगा. इसी बीच फैंस को खुश कर देने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है कि अंबाती रायडू संन्यास लेने के बाद भी अगले महीने चेन्नई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

Ambati Rayudu रिटायरमेंट के बाद TSK के लिए खेलेंगे

Mahendra Singh Dhoni

आईपीएल की तर्ज पर अमेरिका में 17 जुलाई से मेजर लीग क्रिकेट (Minor League Cricket) टी20 लीग शुरू होने जा रही है. जिसमें आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अधिकाश टीमें खरीदी है. जिसमें चेन्नई की टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं.

जिसमें इस साल आईपीएल से संन्यास लेने वाले अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) टेक्सास सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. इस बात की पुष्टी खुद चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी रायुडू ने की है. उन्होंने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा ,''वही पीला...अलग महाद्वीप… उत्साहित'' उनके इस कैप्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह दूसरे देश में पीली जर्सी के साथ खेलने के लिए काफी उस्ताहित हैं.

डू आईपीएल में अब तक 204 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 4348 रन बनाए हैं. रायुडू ने इस टूर्नामेंट में एक शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 रन रहा है

इन खिलाड़ियों में भी मिली जगह

Dwayne Bravo

चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2023 काफी शानदार रहा. वह धोनी की कप्तानी में 5वीं बार चैंपिययन बनी. वहीं कुछ खिलाड़ी अमेरिका मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सस सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे. दिलचस्प बात यह है कि सीएसके ही इस टीम की मालिक है. इस टीम में रायुडू के साथ-साथ ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर और डेवोन कॉनवे भी हैं. जबकि टेक्सस ने हेड कोच फ्लेमिंग को बनाया है. वहीं अस्टिटेंट कोच का पद एरिक सिमंस को दिया है. एल्बी मोर्कल भी असिस्टेंट कोच हैं.

यह भी पढ़े: धोनी को एशिया कप में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, पाकिस्तान के खिलाफ लेंगे अपना 6 साल पुराना बदला

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर