टीम इंडिया में अपने साथ हुई नाइंसाफी का बदला लेने के लिए इस खिलाड़ी ने अपने भाई को किया तैयार, जल्द अजीत अगरकर देंगे डेब्यू

author-image
Nishant Kumar
New Update
ambati rayudu prepared his brother rohit rayudu for debut in team india

Team India: भारत में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. कई बार टीम के कॉम्बिनेशन के कारण तो कभी चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किए जाने के कारण कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो टीम में अपनी जगह स्थाई नहीं बना पाए. इस वजह से उन्हें क्रिकेट से रिटायरमेंट लेनी पड़ी. उन्हीं खिलाड़ियों में से एक ने अब अपने भाई को भारतीय टीम में एंट्री के लिए तैयार कर लिया है, जो जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू करते नजर आएगा.

रोहित रायुडू के भाई ने Team India से लिया संन्यास

Ambati Rayudu

दअरसल, यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) से संन्यास ले चुके अंबाती रायडू हैं. बता दें कि अंबाती रायडू ने साल 2019 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. चयनकर्ता द्वारा वर्ल्ड कप 2019 टीम इंडिया को नजरअंदाज करने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया. उस दौरान टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली के कंधों पर थी. इसी कड़ी में अंबाती के भाई रोहित रायडू का नाम सामने आया है, जिन्होंने हाल ही में दमदार प्रदर्शन किया है.

रोहित रायडू ने शानदार गेंदबाजी की

Ambati Rayudu brother Rohit Rayudu batting video going viral

28 जुलाई देवधर ट्रॉफी 2023 में साउथ जोन का मुकाबला नॉर्थ ईस्ट जोन से हुआ. इस मैच में अंबाती रायडू के भाई रोहित रायडू ने विपक्षी टीम को 136 के स्कोर पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई. गेंदबाज ने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 1 विकेट लिया. इस प्रदर्शन को देखकर तो यही लग रहा है कि अगर रोहित इसी तरह प्रदर्शन करते रहे. तो जल्द ही अजीत अगरकर चयन समिति उनकी टीम इंडिया (Team India) में एंट्री करा सकती है.

रोहित रायडू का घरेलू क्रिकेट में अब तक कैसा प्रदर्शन रहा है

बता दें कि अंबाती रायडू हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेलते हैं. हालांकि, बीच में उन्होंने बड़ौदा के लिए खेलना शुरू कर दिया. वहीं, रोहित रायडू के प्रथम श्रेणी क्रिकेट रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक 17 मैचों में 39.74 की औसत से 1073 रन बनाए हैं. इनमें दो शतक और 6 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं. माना जा रहा है कि रोहित रायडू जल्द ही टीम इंडिया (Team India) से जुड़ सकते हैं.

ये भी पढें: VIDEO: 8 चौके-6 छक्के.., रॉबिन उथप्पा ने दिखाया विकराल रूप, सूर्या के अंदाज में 244 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से ठोक डाले 88 रन

team india indian cricket team Ambati Rayudu Rohit Rayudu