"Mahendra Singh Dhoni हैं बेस्ट कप्तान, उन्होंने मुझे बड़ा खिलाड़ी बना दिया"

author-image
Amit Choudhary
New Update
"Mahendra Singh Dhoni हैं बेस्ट कप्तान, उन्होंने मुझे बड़ा खिलाड़ी बना दिया"

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बारे में जब भी बात की जाती है तो बल्लेबाजी में उनके रिकॉर्ड और विकेट के पीछे उनके कारनामों को लेकर चर्चाएं होती हैं. धोनी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान हैं. माही ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को आईसीसी की 3 अलग-अलग टूर्नामेंट का चैंपियन बनाया है. धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की तारीफ़ में अक्सर उनके साथी खिलाड़ी कुछ न कुछ बयान देते रहते हैं. इसी कड़ी में अब भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

धोनी है भारत के बेस्ट कप्तान

Mahendra Singh Dhoni

कैप्टेन कूल महेंद्र सिंह (Mahendra Singh Dhoni) के काफी करीबी माने जाने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अम्बाती रायडू (Ambati Raydu) ने माही को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. 36 साल के पूर्व बल्लेबाज ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई (PTI) से बातचीत करते हुए कहा,

चेन्नई में शामिल होने के बाद मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निखर कर बाहर आया और इसमें माही भाई का सबसे बड़ा योगदान था.  सिर्फ मुझ पर ही नहीं बल्कि हर खिलाड़ी पर उनका प्रभाव है और वह सभी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा लेते हैं. यही वजह है कि वह भारत के बेस्ट कप्तान रहे हैं.

चेन्नई ने नहीं किया रिटेन

Mahendra Singh Dhoni

मौजूदा आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने स्टार खिलाड़ी अम्बाती रायडू (Ambati Raydu) को रिटेन नहीं किया है. चेन्नई ने रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja), महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), मोइन अली (Moeen Ali) और रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gayakwad) के रूप में चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. हालाँकि ऑक्शन के दौरान वो अपने इस चैंपियन खिलाड़ी को वापस अपनी टीम में शामिल करने की हर संभव कोशिश करेगी.

गौरतलब है कि अंबाती रायुडू ने भारत के लिए 55 वनडे मुकाबले खेलते हुए 47.05 के औसत और 79.04 के स्ट्राइक रेट से 1694 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 6 टी20 आई में 42 रन बनाए. वहीं, आईपीएल में 147 मुकाबलों में 3300 रन बनाए.

MAHENDRA SINGH DHONI indian cricket team Ambati Rayudu