क्रिकेट से संन्यास के बाद राजनीति की पिच पर उतरे अंबाती रायुडू, इस पार्टी से कर ली है चुनाव लड़ने की तैयारी

Published - 17 Jun 2023, 05:39 AM

संन्यास के बाद राजनीति की पिच पर उतरे Ambati Rayudu, इस पार्टी से कर ली है चुनाव लड़ने की तैयारी

Ambati Rayudu: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) इस साल IPL से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने अपनी टीम की 5वीं बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. रायुडू ने अपने आखिरी मुकाबले में 9 गेंदों में 18 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि अंबाती रायुडू राजनीति में अपने करियर की दूसरी पारी आगाज करने जा रहे हैं. वह आंध्र प्रदेश में अपनी राजनीति का सफर शुरू करेंगे. इस बात की जानकारी खुद चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी ने दी.

Ambati Rayudu राजनीति में दूसरी पारी का करेंगे आगाज

Ambati Rayudu on his retirement

अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) क्रिकेट की दुनिया में किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विश्व भर में एक खास पहचान बनाई है. आईपीएल से संन्यास लेने के बाद अंबाती रायुडू राजनीति में अपने करियर की शुरूआत कर सकते है. उन्होंने TOI को दिए एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टी करते हुए कहा,

“पढ़े-लिखे युवा लोगों को राजनीति में आना चाहिए और बदलाव लाने की कोशिश करनी चाहिए. इसी विचार को ध्यान में रखते हुए मैंने ये फैसला लिया है. कई राजनीतिक दलों ने मुझसे बातचीत की है. मैं सही वक्त आने पर अपने फैसले की घोषणा करूंगा."

आंध्र प्रदेश के CM चाहते हैं कि रायुडू चुनाव लड़े

Ambati Rayudu

अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) देश के जाने माने क्रिकेटर हैं, सभी पार्टियां उनको अपने दल में शामिल करने की अप्रोच करेगी. यही कराण हैं कि आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) चाहते हैं कि रायडू अगला चुनाव लड़ें.

इस बात में किसी कोई संकोच नहीं होना चाहिए. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद खिलाड़ी राजनीति में अपनी करियर की शुरूआत करते आए हैं. अगर रायुडू राजतीति में आते हैं तो वह पहले ऐसे खिलाड़ी नहीं होंगें जिन्होंन राजनीति में जाने का जाने का मन बनाया है.

बता दें कि क्रिकेट और राजनेताओं का चोली-दामन का का साथ रहा है. अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) से पहले पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने राजनीतिक पार्टियों का दामन थामा है जैसे मनोज तिवारी, कृति आदाज, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद अजरूद्दीन, नवजोज सिंह सिद्दू , हरभजन सिंह न जाने ऐसे कितने खिलाड़ी है जिन्होंने क्रिकेट के बाद पॉलटिक्स कि दुनिया में कदम रखा.

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया को लगा डबल झटका, जसप्रीत बुमराह के साथ ये खूंखार बल्लेबाज भी सीरीज से हुआ बाहर

Tagged:

csk IPL 2023 Ambati Rayudu
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.