अंबाती रायडू ने संन्यास से लिया यू-टर्न! अब भारत नहीं बल्कि इस विदेशी टीम से खेलेंगे क्रिकेट

Published - 11 Aug 2023, 12:25 PM

Ambati Rayudu ने संन्यास से लिया यू-टर्न! अब भारत नहीं बल्कि इस विदेशी टीम से खेलेंगे क्रिकेट
Ambati Rayudu: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे अंबाती रायडू बेशक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और IPL से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं लेकिन बतौर क्रिकेटर उनकी प्रतिभा और क्षमता पर अभी भी किसी को शक नहीं है. यही वजह है कि संन्यास के ऐलान के बाद भी अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) के पास कई टीमों की तरफ से खेलना का ऑफर आया है और अब जल्द ही मध्यक्रम का ये धुरंधर बल्लेबाज एकबार फिर से क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए दिखेगा.

इस लीग में गरजेगा रायडू का बल्ला

Ambati Rayudu
Ambati Rayudu

इएसपीएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) अगले कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट किट्स टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. CPL 2023 की शुरुआत 17 अगस्त से शुरु हो रही है. फाइनल मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाएगा. अंबाती रायडू की टीम सेंट किट्स का पहला मुकाबला 19 अगस्त त्रिनबागो नाइटराइडर्स से होगा.

मेजर लीग में खेलने की नहीं मिली अनुमति

Ambati Rayudu
अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) का नाम मेजर लीग क्रिकेट के दौरान भी चर्चा में आया था. खबर थी कि वे MLC 2023 में टेक्सास सुपरकिंग्स की तरफ से खेल सकते हैं. लेकिन बाद में ये कहा गया है कि बीसीसीआई की तरफ से उन्हें मेजर लीग क्रिकेट में खेलने की अनुमति नहीं मिली. लेकिन एक महीने से भी कम समय में सीपीएल में उन्हें खेलने की अनुमति मिल जाना हैरान करने वाला है. खैर, अंबाती रायडू और उनके फैंस के लिए ये अच्छी खबर है.

IPL 2023 के बाद लिया था संन्यास

Ambati Rayudu
Ambati Rayudu

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने IPL 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए खिताब जीतने के बाद इस लीग को अलविदा कह दिया था. वे IPL के बड़े नामों और सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं तथा मुंबई और चेन्नई दोनों ही टीमों की तरफ से खेलते हुए खिताब जीत चुके हैं. अतराष्ट्रीय करियर को उन्होंने 2019 में ही अलविदा कह दिया था. भारत की तरफ से 55 वनडे में 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाते हुए 1694 रन बनाने वाले रायडू ने IPL के 203 मैचों में 1 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए 4348 रन बनाए हैं.

Tagged:

Ambati Rayudu CPL 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.