VIDEO: चहल के चक्रव्यूह में फंसे Ambati Rayudu, 3 रन बनाकर ही लौटे पवेलियन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ambati Rayudu PBKS vs CSK

Ambati Rayudu: आईपीएल 2022 का 68वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) महज 3 रन बनाकर ही पवेलीयन लौट गए। इस मुकाबले में टीम के कप्तान एमएस धोनी ने अंबाती को शिवम मावी से रिप्लेस किया था। लेकिन वह टीम के लिए फायदेमंद नहीं साबित हुए।

Ambati Rayudu 3 रन बनाकर लौटे पवेलीयन

Ambati Rayudu

आईपीएल 2022 का 68वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) को शिवम मावी से रिप्लेस किया गया है। अंबाती को युजवेंद्र चहल ने देवदत्त पाडिक्कल के हाथों आउट करवाया। चहल ने रयुडू का विकेट चेन्नई की पारी के 11वें ओवर में लिया।

https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1527679915700547584

दरअसल युजवेंद्र चहल ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद अंबाती को लेग ब्रेक गेंद करवाई। जिसके बाद गेंद रायुडू के बल्ले के कोने से छू के पीछे चले गई। इसके बाद गेंद सीधा पीछे खड़े देवदत्त पाडिक्कल के हाथों में जा गिरी और अंबाती रायुडू को 6 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलीयन लौटना पड़ा।

चेन्नई ने राजस्थान को दिया 151 रनों का टारगेट

Moeen Ali

इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके बाद टीम को बिल्कुल भी अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड छह गेंदों में दो रन बनाकर आउट हुए, वहीं डेवोन कॉनवे भी 14 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। टीम के लिए हाई स्कॉरर मोईन अली रहे। मोईन ने 57 गेंदों में 93 रन जोड़े।

जिसके बाद चेन्नई राजस्थान रॉयल्स को 151 रनों का टारगेट दिया। उन्होंने अपनी पारी में कुल 13 चौके और 3 छक्के जड़े। चेन्नई ने राजस्थान को ये टारगेट छह विकेट के नुकसान पर दिया। टीम के पांच गेंदबाज ऐसे रहे जो सिंगल डिजिट के रन बनाकर ही आउट हो गए। वैसे तो चेन्नई टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन टीम को अपने सम्मान के लिए ये उकबल जितना पड़ेगा।

IPL 2022 Ambati Rayudu CSK vs RR CSK vs RR 68 IPL 2022