Ambati Rayudu भारत-पाकिस्तान टेंशन पर अजीबो-गरीब ट्वीट कर फंसे, खौल गया भारतीयों का खून, लगाई जमकर फटकार

Published - 09 May 2025, 11:28 AM | Updated - 09 May 2025, 11:31 AM

अंबाती रायडू ने भारत-पाकिस्तान के टेंशन के बीच किया ऐसा ट्वीट, खौल गया भारतीयों का फैंस, आर्मी के मनोबल गिराने के लिए लगी जमकर फटकार
अंबाती रायडू ने भारत-पाकिस्तान के टेंशन के बीच किया ऐसा ट्वीट, खौल गया भारतीयों का फैंस, आर्मी के मनोबल गिराने के लिए लगी जमकर फटकार

Ambati Rayudu : भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद युद्ध की स्थिति बनी हुई. बीती रात पाकिस्तान से देर रात जम्म-कश्मीर के शहरी इलाकों को निशाना बनाया और ड्रोन हमले किए गए. लेकिन, भारतीय सेना पाकिस्तान की नाकपाक हरकतों मुहतोड़ जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की ओर हाए सभी ड्रोन को मार गिराया.

जिसके बाद भारतीय लोग देश के अलग-अलग कोने से सेना हौसला बढ़ा रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया जो भारतवासी को पसंद नहीं आया. उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर एक एक बखेड़ा खड़ा हो गया है. चलिए आपको बताते हैं रायुडू ने अपनी पोस्ट में क्या कुछ लिखा?

तनाव के बीच Ambati Rayudu ने किया पोस्ट, भड़के लोग

भारत और पाकिस्तान एक युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं. दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी है. पाकिस्तानी से आए आतंकियों ने पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों को मारा था. जिसे क भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर के चलते 9 आतंकियों ठिकानों के तबाह और बर्बाद कर दिया. जिसके पड़ोसी मुल्क भौखला हुआ है.

वहीं 8 मई को पाकिस्तान ने भारत से सटी सीमाओं पर सीजनफायर किया. भारत उनका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. भारतीय सेना पाकिस्तान को छठी का दूध याद दिला रही है. भारतीय लोग भारत की सेना की कार्रवाई से खुश है. लेकिन, इस बीच

भारत की जवाबी कार्रवाई के बीच अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने ट्वीट किया, “आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देती है.” उनका यह पोस्ट भारतीय यूजर्स को पसंद नहीं आया. फैंस भारतीय खिलाड़ी आड़े हाथ लेने में कोेई कसर नहीं छोड़ी और सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुनाई.

https://twitter.com/RayuduAmbati/status/1920522427253092392

कुछ देर बाद रायुडू ने किया दूसरा पोस्ट

भारत में स्थिति अंडर कंट्रोल है. भारतीय सेना अपने काम को बखूबी अंजाब दे रही है. लेकिन, भारतीय लोग बॉर्डर के सटे इलाकों में रह रहे लोगों के लिए दुआ कर रहे है. उन्हें किसी भी तरह जान-माल का नुकसान ना हो. वहीं अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने अपना पहला ट्वीट डिलीट नहीं किया है. लेकन, उन्होंने कुछ देर बात एक ओर पोस्ट किया. जिसमें भारतीयों लोगों चिंता जताते हुए लिखा,

''जम्मू-कश्मीर, पंजाब और सीमा से सटे भारत के अन्य हिस्सों में शांति और सुरक्षा के लिए प्रार्थना' प्रभावित सभी लोगों के लिए शक्ति, सुरक्षा और शीघ्र समाधान की आशा. जय हिंद!''

PSL हुआ शिफ्ट तो IPL मैच रदद

Tagged:

Ambati Rayudu
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर