Rishabh Pant: ''उनके पास कौशल नहीं है...'' ऋषभ पंत पर भड़का पूर्व भारतीय खिलाड़ी, बल्लेबाजी को लेकर दे डाली सलाह
Published - 05 May 2025, 09:02 PM

Table of Contents
Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ की मोटी कीमत खरीदने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स टीम प्रबंधन ने इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया था। लीग शुरू होने से पहले उम्मीद की जा रही थी कि पंत के अंडर लखनऊ न सिर्फ प्लेऑफ में क्लालिफाई करेगा, बल्कि खिताब भी जितने में कामयाब रहेगा। मगर अब इसके उलट टीम का प्लेऑफ में जगह बनाने मुश्किल हो गया है। वहीं, पंत (Rishabh Pant) का फॉर्म भी चिंता विषय बना हुआ है। ऐसे समय में पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने पंत की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें आगे के मैचों के लिए नसीहत दी है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किसने दी है पंत को सलाह।
रायुडू ने की पंत की आलोचना

भारत के लिए 61 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके अंबाती रायुडू ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के शो टाइम आउट में पंत (Rishabh Pant) को लेकर कहा कि
''मुझे इस समय उनके लिए काफी बुरा लग रहा है क्योंकि वह अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव नहीं कर रहे हैं। उनकी सोच में अब तक बदलाव नहीं आया है। मुझे ऐसा लगता है कि वह जिस तरह से चीजें अपने ढंग से करना चाहते हैं उसको लेकर वह काफी जिद्दी हैं। मगर यह अभी उनके पक्ष में काम नहीं कर रहा है। अगर मैं पंत को लेकर ईमानदारी से कहूं तो वह इस समय काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। मैं अब उम्मीद कर सकता हूं कि वह इन सब चीजों से सीख लें और आगे सुधार करें व अपने खेल को लेकर ज्यादा जिद्दी न बनें। वह इसको स्वीकार करें कि वह बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे हैं और रोजाना इसमें बेहतर करने का प्रयास करें क्योंकि उन्हें ऐसा करने की सख्त जरूरत है।''
बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की सलाह
भारत के लिए मध्यक्रम में कई उपयोगी पारियां खेल चुके अंबाती रायुडू ने इस शो में पंत (Rishabh Pant) को अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की सलाह देते हुए कहा कि
''किसी भी चीज से पहले जानना अधिक महत्वपूर्ण है कि वह स्वयं क्या करना चाहते हैं। मेरे अनुसार पंत को सफेद गेंद से बतौर सलामी बल्लेबाज खेलना चाहिए क्योंकि वह मध्यक्रम में काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। मुझे यह मालूम है कि उन्हें मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना काफी पसंद है लेकिन इस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उनके पास ना ही जरूरी बल्लेबाजी है और ना ही कौशल, हां हो सकता है कि उनके पास कौशल हो, लेकिन उसे लागू करने की मानसिकता उनस में नहीं है।''
क्यों हो रही है पंत की आलोचना
हालांकि, सिर्फ अंबाती रायुडू ही नहीं बल्कि भारत के कई पूर्व खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की आलोचना कर चुके हैं। दरअसल, पंत ने इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 11 मैच की 10 पारियों में 12.80 की साधारण औसत से सिर्फ 128 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 99.22 का रहा है। लखनऊ के कप्तान इस सीजन एक पारी में बतौर सलामी बल्लेबाज भी मैदान पर उतर चुके हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। कई मैचों में तो हाल यह रहे हैं कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी के लिए ना ही नंबर 4 पर उतरे और ना ही 5-6 नंबर पर, जिसके बाद उनकी आलोचना होने लगी है। मगर अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले मैच में पंत किस क्रम में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें- Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, एक करोड़ की मांग फिरौती, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें- "भाई कोई और काम ढूंढ ले", करुण नायर की फ्लॉप पारी ने चढ़ाया फैंस का पारा, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
Tagged:
rishabh pant IPL 2025 Ambati Rayudu