"क्या बकवास है ये...", सुनील गावस्कर के बयान पर अंबाती रायुडू ने किया पलटवार, दे डाला चौंकाने वाला बयान

Published - 29 Apr 2023, 10:08 AM

"क्या बकवास है ये...", सुनील गावस्कर के बयान पर अंबाती रायुडू ने किया पलटवार, दे डाला चौंकाने वाला ब...

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के सीनियर बल्लेबाज अंबाती रायुडू अपनी लय में नहीं दिख रहे हैं। सीएसके की टीम ने इस सीजन में 8 मैच खेले हैं और रायडू ने अपने बल्ले से सिर्फ 83 रन का योगदान दिया है। इसी बीच जब उन्होंने अपनी हालिया फॉर्म पर एक-एक कर ट्वीट किए तो लोगों ने इसे महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को जवाब देने से जोड़ दिया। दरअसल, इस ट्वीट से पहले सुनील गावस्कर ने रायडू के खराब प्रदर्शन पर अपनी राय रखी थी और उसके बाद जब अंबाती रायुडू का ट्वीट आया तो कुछ लोगों ने इसे गावस्कर की कड़ी प्रतिक्रिया से जोड़ दिया।

फील्डिंग करने तो आनी ही चाहिए- गावस्कर

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में अंबाती रायुडू एक बार फिर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में क्रीज पर उतरे। लेकिन वो बिना खाता खोले आउट हो गए। इस दौरान गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए कहा था कि,

'आपको फील्डिंग भी करनी चाहिए। आप सिर्फ बल्लेबाजी करने नहीं आ सकते और आते ही गेंद को हिट करना शुरू नहीं कर सकते हैं। साथ ही वह सफलता के बिना बल्लेबाजी करने आ रहा है। कोई क्षेत्ररक्षण नहीं, कोई स्कोरिंग नहीं।"

अंबाती रायुडू ने किया ट्वीट

इसके बाद रायुडू ने ट्विटर पर लिखा, 'उतार-चढ़ाव जिंदगी और खेल का अहम हिस्सा है। हमें सकारात्मक रहना चाहिए और कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए और चीजें बदल जाएंगी। परिणाम हमेशा आपके प्रयासों का पैमाना नहीं होते हैं। इसलिए हमेशा हंसते रहिए और प्रक्रिया का आनंद लीजिए।' इसके बाद कुछ फैन्स ने इसे गावस्कर के कमेंट से जोड़ दिया और कहने लगे कि रायडू ने महान बल्लेबाज गावस्कर को जवाब दिया है।

मेरे ट्वीट का महान मिस्टर गावस्कर की टिप्पणी से कोई लेना-देना नहीं है- Ambati Rayudu

हालांकि जब रायुडू को इस बात का पता चला तो वो हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि मेरे ट्वीट का महान गावस्कर की टिप्पणी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में इस मामले में सफाई देते हुए कहा, "क्या बकवास है... मेरे ट्वीट का महान मिस्टर गावस्कर (सुनील) की टिप्पणी से कोई लेना-देना नहीं है। उनकी राय का पूरा सम्मान किया जाता है और जहां तक फील्डिंग की बात है तो एक खिलाड़ी यह तय नहीं करता कि वह फील्डिंग करना चाहता है या नहीं।"

Tagged:

IPL 2023 chennai super kings RR vs CSK sunil gavaskar Ambati Rayudu अंबाती रायुडू