अंबाती रायडू के भाई ने गेंद से बरपाया कहर, थर-थर कांपे बल्लेबाज, शर्मनाक स्कोर पर किया विरोधियों को ढेर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ambati Rayudu brother Rohit Rayudu took 1 wickets against east zone in Deodhar Trophy 2023

Ambati Rayudu: मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज रहे अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने IPL 2023 के बाद इस लीग से संन्यास की घोषणा कर दी थी. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से उन्होंने 2019 में ही संन्यास ले लिया था. इस दिग्गज क्रिकेटर के संन्यास के बाद क्रिकेट में रायडू नाम का सितारा एकबार फिर से चमकने को तैयार है और वो कोई और नहीं बल्कि इनके भाई रोहित रायडू (Rohit Rayudu) हैं जो फिलहाल पुड्डुचेरी में खेली जा रही देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) में कमाल दिखा रहे हैं.

बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन

Rohit Rayudu Rohit Rayudu

देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) में रोहित रायडू साउथ जोन की तरफ से खेल रहे हैं. 28 जुलाई को साउथ जोन का मुकाबला नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ खेला गया जिसमें अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) के भाई रोहित रायुडू ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 136 के स्कोर पर समेटने मे बड़ी भूमिका निभाई. इस गेंदबाज ने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 1 विकेट लिया.

136 पर सिमटी नॉर्थ ईस्ट जोन

Deodhar Trophy

मैच में नॉर्थ ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था लेकिन साउथ जोन की खतरनाक गेंदबाजी के सामने वे 49.2 ओवर में 136 के स्कोर पर सिमट गए. साउथ जोन की तरफ से विद्वत कविरप्पा और साई किशोर ने 3-3 जबकि अर्जुन तेंदुलकर, वैशाक विजय कुमार, वाशिंगटन सुंदर और रोहित रायडू ने 1-1 विकेट लिए.

9 विकेट से जीती साउथ जोन

Mayank Agarwal Mayank Agarwal

137 के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ जोन के सलामी रोहन कुन्नुमल और मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 15.4 ओवर में 95 रन जोड़कर जीत सुनिश्चित कर दी. इसी स्कोर पर मयंक अग्रवाल 32 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रोहन ने नारायण जगदीशन के साथ दूसरे विकेट के लिए नाबाद 42 रन जोड़ते हुए साउथ जोन को 9 विकेट से जीत दिला दी. साउथ जोन ने विजयी लक्ष्य सिर्फ 19.3 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत में बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों का योगदान रहा. बता दें कि इससे पहले साउथ जोन ने इस साल का दिलीप ट्रॉफी जीता था.

ये भी पढ़ें- देवधर ट्रॉफी में रियान पराग ने मचाया गदर, पहले ठोका तूफानी शतक फिर झटके 4 विकेट, अपने दम पर टीम को दिलाई जीत

Ambati Rayudu Rohit Rayudu Deodhar Trophy 2023