CSK के स्टार खिलाड़ी अंबाती रायडू ने टीम बदलने का किया फैसला, अब इस टीम से खेलते आएंगे नजर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ambati Rayudu

चेन्नई सुपर किंग्स के घातक बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने बड़ा फैसला लिया है. आगामी घरेलू सीज़न में अंबाती रायडू बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल में खेलने वाले इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने से मना कर दिया था, लेकिन रायडू ने अपना फैसला वापस लेते हुए घरेलू क्रिकेट में खेलने का मन बना लिया है.

Ambati Rayudu आगामी सीजन में खेलेंगे इस टीम के साथ

Ambati Rayudu

आईपीएल में बल्लेबाजी से चमक बिखेरने वाले बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने घरेलू क्रिकेट में खेलने का मन बना लिया है. रायडू बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने आंध्रप्रदेश की टीम को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफ़िकेट (एनओसी) दे दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रायडू ने आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन से संपर्क किया था और उन्होंने इस टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की थी. वहीं बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि रायडू उनकी टीम के लिए खेलने वाले हैं और टीम का अहम हिस्सा होंगे.

फर्स्ट क्लास में है शानदार रिकॉर्ड

publive-image Ambayti Raydu

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. अब रायडू ने एक बार फिर घरेलू क्रिकेट खेलने का मन बना चुके हैं. बता दें कि, इस साल कई खिलाड़ियों मे घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया था.

रणजी ट्रॉफी 2022 में रजत पाटीदार, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 36 साल के अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने 97 फर्स्ट क्लास मैचों में 6151 रन बनाए हैं. इससे पहले भी साल 2012 से 2014 तक रायडू बड़ौदा की टीम के लिए खेल चुके हैं.

यूसुफ पठान को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

publive-image Yusuf Pathan

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) को विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. लेकिन, अब वह बड़ौदा क्रिकेट टीम में अलग किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें कि, बड़ौदा क्रिकेट टीम ने यूसुफ पठान को भी एक अहम जिम्मेदारी देने की योजना बनाई है. खबरों के मुताबिक पठान टीम के मेंटॉर हो सकते हैं.

ipl Ambati Rayudu Ambati Rayudu Latest News