Ambati Rayudu: आईपीएल 2022 का 7वां मुकाबला सीएसके और एलएसजी के बीच बेहद दिलचस्प अंदाज में आगे बढ़ रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम आज जबरदस्त शुरूआत का फायदा उठा रही है. इसी सिलसिले में अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को भी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया. क्रीज पर आने के साथ ही उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का ध्यान खींच लिया. आउट होने से पहले उन्होंने क्रुणाल पांड्या को एक जबरदस्त 93 मीटर का गगनचुंबी छक्का जड़ा.
93 मीटर का अंबाती ने जड़ा गगनचुंबी छक्का
दरअसल मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके को रॉबिन उथप्पा ने धुंआधार शुरूआत दिलाई. गायकवाड़ भले ही जल्दी पवेलियन लौट गए. लेकिन, बाकी बल्लेबाज शानदार तय में नजर आए. ऐसे में भला अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने क्रीज पर आत के साथ ही अपनी करामात दिखानी शुरू की और 27 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े. लेकिन, विकेट खोने से पहले उन्होंने अपनी आखिरी लंबा छक्का क्रुणाल पांड्या की गेंद पर जड़ा. ये पूरा नजारा 16वें की 5वीं गेंद का है. जब क्रीज पर रायडू शॉट जड़ने की फिराक में थे. उनका ये मकसद पूरा भी हुआ. मिडिल लेग की इस गेंद को उन्होंने लांग ऑन की दिशा में सीधे बल्ले से खेला और बॉल 93 मीटर की दूरी तय करते हुए सीधा दर्शकों के बीच गिरी. सीधे बल्ले से निकला ये छक्का बेहद शानदार रहा.
https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1509559307448164362?s=20&t=22a6fhAm-OKbiOdOKL6bAg
छक्का जड़ने के बाद अगले ही ओवर में बिश्नोई की गेंद पर हुए बोल्ड
हालांकि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) के इस आक्रामक पारी का अंत रवि बिश्नोई ने किया. उन्होंने ये कारनामा अगले ही ओवर में किया और उन्हें पवेलियन की तरफ चलता किया. 17 वें ओवर की दूसरी गेंद पर शॉट जड़ने के लिए पहले ही रायडू आगे निकल कर आए थे और इसी का फायदा बिश्नोई ने उठाया और लेंथ को चालाकी से उन्होंने पीछे खींचा. उनकी गुगली गेंद को अंबाती पढ़ नहीं पाए और बल्ला चलाया लेकिन, बीट हो गए और गेंद सीधा विकेट को हिट करते हुए निकल गई और इस जबरदस्त बोल्ड के साथ वो सीधा डगआउट में लौट गए.
https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1509558815372775429?s=20&t=KArba0vZMI5ftO1yrkjVBQ