Alzarri Joseph: IPL 2022 मेगा ऑक्शन के शुरु होने में चंद घंटे बचे हैं। यह मेगा ऑक्शन सभी के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण होने वाला है। कई सालों से एक ही टीम के लिए खेल रहे कई खिलाड़ी नीलामी की प्रक्रिया से गुजरने वाले हैं, ऐसे में कुछ खिलाड़ियों की किस्मत चमकने वाली है, तो कई खिलाड़ियों को नई टीमों में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस ऑक्शन में वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी को सभी टीम अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी। भारतीय पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट कमेंटेटर हरभजन सिंह भी इनके फैन हैं।
कौन है वो खिलाड़ी जिस पर टीमें लगेगी बड़ी बोली
यदि हम ऐसी किसी टीम की बात करें जिसके खिलाड़ी अपनी शानदार बल्लेबाजी की पारी और अपनी शानदार गेंदबाजी से किसी भी टीम को अच्छा संतुलन देने में सक्षम हैं तो वो वेस्टइंडीज के खिलाड़ी है। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को किसी भी मैच में शामिल करने से मैच का रोमांच अपने आप दोगुना हो जाता है। इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे वनडे सीरीज के मैच में एक ऐसा गेंदबाज है जिन्होंने इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को दो बार अपने स्पेल में पवेलियन भेजा है। हम बात कर रहे है वेस्टइंडीज के खिलाड़ी Alzarri Joseph की।
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे वनडे सीरीज के मैच में अल्जारी जोसेफ अब तक 6 विकेट ले चुके हैं। अल्जारी का आईपीएल में प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। आईपीएल में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड जोसेफ के नाम ही है। उनको 2020 में हुई आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम ने खरीदा नहीं था, लेकिन एडम मिल्ने की जगह मुंबई इडियंस ने जोसेफ को अपनी टीम में शामिल किया और सनराइजर्स के खिलाफ खेलने का मौका दिया। इस मैच में अपनी तूफानी गेंदबाजी से उन्होंने सनसनी मचा दी थी। इस मैच में उन्होंने कुल 6 विकेट हासिल किए थे। हालांकि उसके बाद उन्होंने दो मैच और खेले लेकिन कोई विकेट नहीं मिला।
Alzarri Joseph के लिए हरभजन सिंह का ट्वीट
Kon banega crorepati in the #IPLAuction I think ALZARRI JOSEPH will be a crorepati
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 9, 2022
Alzarri Joseph अपनी फिट्नस की समस्या से जूझ रहे है। लेकिन भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे वनडे मैच में अपने प्रदर्शन से उन्होंने दिखा दिया है कि वह आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट भी यह जता रहे है कि फ्रेंचाइजी अल्जारी जोसेफ बड़ी बोली लगा सकती है। भारतीय पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर हरभजन सिंह ने भी अल्जारी जोसेफ के लिए ट्वीट किया जिसमें लिखा था अल्जारी जोसेफ इस नीलामी में करोड़पति बन सकते हैं।
IPL के मेगा ऑक्शन में इस बार 10 टीमों के मालिक खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे। IPL 2022 ऑक्शन के लिए इस बार 1200 से ज्यादा क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन 590 क्रिकेटरों पर बोली लगेगी। स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर नीलामी को लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा।