11 रुपये के लायक भी नहीं ये खिलाड़ी, फिर भी RCB लुटा रही है करोड़ों, टीम पर बन चुका है बोझ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024: 11 रुपये के लायक भी नहीं ये खिलाड़ी, फिर भी RCB लुटा रही है करोड़ों, टीम पर बन चुका है बोझ

22 मार्च से शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले (IPL 2024) के दस मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें अब तक कई रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली है। इस दौरान खिलाड़ी भी अपना जलवा बिखेरने से पीछे नहीं रहे हैं। कुछ भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। लेकिन इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के एक खिलाड़ी ने अपने फ्लॉप प्रदर्शन से दर्शकों समेत टीम प्रबंधन को भी काफी निराश किया है। बीते मुकाबलों में ये खिलाड़ी अपनी टीम के लिए बोझ साबित हुआ है।

IPL 2024 में RCB पर बोझ बन गया है यह खिलाड़ी

  • रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलुरु का आईपीएल 2024 (IPL 2024) में प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। सीजन की शुरुआत टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शर्मनाक हार के साथ करना पड़ा था।
  • इसके बाद शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी (RCB) को उसके घर में ही मात दी। फ़ाफ डु प्लेसिस के इस टीम से फैंस काफी निराश नजर आए। हालांकि, इस बीच बैंगलुरु के एक खिलाड़ी सभी का दिल दुखाया है।
  • इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने करोड़ों रुपए देकर टीम में शामिल किया था। लेकिन ये खिलाड़ी अपनी कीमत के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के खतरनाक गेंदबाज अल्जारी जोसेफ हैं।
  • आईपील 2024 ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जंग छिड़ी थी। लेकिन अंत में आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपए देकर अल्जारी जोसेफ को अपनी टीम में शामिल कर लिया था।

ऐसा रहा है IPL 2024 में प्रदर्शन

  • आईपील 2023 में अल्जारी जोसेफ को गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। लेकिन उस सीजन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था।
  • इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने अल्जारी जोसेफ पर भरोसा जताते हुए उन्हें खरीदा। उन्होंने अभी तक तीन मुकाबलों में 115 की औसत और 11.89 की औसत से सिर्फ एक विकेट झटकी है। इस प्रदर्शन की वजह से वह टीम की हार का कारण साबित हुए हैं।
  • वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का टीम मैनेजमेंट अगले मैच में अल्जारी जोसेफ को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकता है। उनकी जगह रीस टॉप्ली या लॉकी फर्गयुसन को अंतिम एकादश में शामिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ipl Royal Challengers Bangalore IPL 2024