IPL 2022: ऑक्शन से पहले हरभजन सिंह ने Alzarri Joseph को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, आप भी जान लीजिए

author-image
Rahil Sayed
New Update
Harbhajan singh-Alzarri Joseph

वेस्ट इंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ अल्ज़ारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच चल रही 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में ज़बरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है. आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों की नज़र इस वनडे श्रृंखला पर टिकी हुई है. क्योंकि इस सीरीज़ में भारत समेट वेस्ट इंडीज़ के भी कई ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं जो आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में भाग लेने वाले हैं. अल्ज़ारी जोसेफ (Alzarri Joseph) भी उनमें से एक खिलाड़ी है. उनके अच्छे प्रदर्शन को देख भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने ये भविष्यवाणी की है कि ये मेगा नीलामी में बहुत महंगे बिकने वाले हैं.

Alzarri Joseph मेगा ऑक्शन में बनेंगे करोड़पति

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने इस बात की भविष्यवाणी की है कि वेस्ट इंडीज़ के फॉर्म में चल रहे तेज़ गेंदबाज़ अल्ज़ारी जोसेफ आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन में करोड़ों के बिकने वाले हैं. भज्जी ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में अल्ज़ारी जोसेफ (Alzarri Joseph) करोड़पति बनने वाले हैं. इसका मतलब कि इन पर आगामी ऑक्शन में करोड़ों रूपये की बोली लग सकती है.

भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच चल रही 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में अल्ज़ारी जोसेफ के प्रदर्शन की बात करें, तो जोसेफ ने अब तक हुए दोनों ही मुकाबलों में बहुत ही घातक गेंदबाज़ी की है. इन्होंने सीरीज़ के पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था, जोकि वाकई तारीफ के काबिल है. वहीं श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में तो उन्होंने विकेट लेने के साथ-साथ काफी कंजूसी से भी गेंदबाज़ी की थी. दूसरे मुकाबले में अल्ज़ारी जोसेफ ने 10 ओवर के स्पेल में महज़ 36 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में इनके इतने ज़बरदस्त प्रदर्शन के चलते इनपर फ्रेंचाइजी आगामी मेगा नीलामी में अच्छी बोली लगा सकती हैं.

आईपीएल डेब्यू कर चुके हैं अल्ज़ारी जोसेफ

Alzzari Joseph

आपको बता दें कि 2019 के आईपीएल में इस वेस्ट इंडियन तेज़ गेंदबाज़ अल्ज़ारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने मुंबई इंडियंस की ओर से अपना डेब्यू मुकाबला खेला था. ग़ौरतलब है कि अल्ज़ारी उस सीज़न सिर्फ 3 ही मुकाबले खेल पाए थे, इंजरी के कारण वो आईपीएल के सीज़न से बाहर हो गए थे. हालांकि उन्होंने 3 मुकाबलों में ही सबको अपनी क्षमता से अवगत करवा दिया था.

साल 2019 के आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच एक मुकाबला खेला गया था, जिसमें अल्ज़ारी (Alzarri Joseph) भी खेल रहे थे. उस मुकाबले में इन्होंने इतना ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था कि पूरा क्रिकेट जगत उन दिनों इनकी परफॉरमेंस से हिल गया था. अल्ज़ारी ने उस मुकाबले में 12 रन देकर 6 विकेट झटकाए थे जिसके चलते इन्होंने विपक्षी टीम हैदराबाद के बल्लेबाज़ी यूनिट की धज्जियां उड़ा दी थीं. बहरहाल, अल्ज़ारी जोसेफ एक बार फिर गज़ब की लय में नज़र आ रहे हैं, अब देखना ये दिलचस्प होगा कि कौन सी फ्रेंचाइजी इनको अपने स्क्वाड के साथ आगामी आईपीएल मेगा नीलामी में जोड़ती है.

harbhajan singh IPL 2022 IPL Mega Auction 2022 IND vs WI ODI Sereis 2022 Alzarri Joseph