Alyssa Healy ने महिला क्रिकेट की नजरअंदाजी पर बीसीसीआई को बताया शर्मनाक, कहा उम्मीद है जल्द बड़ा फैसला लेगी BCCI

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Alyssa Healy Demand Bcci For Womens IPL

ऑस्ट्रेलिया की स्टार क्रिकेटर एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने बीसीसीआई (BCCI) से एक बड़ी उम्मीद जताई है. हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 2 नई फ्रेंचाइजी को खरीदा है, जिसमें बोर्ड को काफी मोटी कमाई है. 2 नई टीमों से मिले 12.7 हजार करोड़ रुपए को लेकर एलीसा हीली का क्या कहना है. इसके बारे में हम आपको अपनी इस खबर में बताने जा रहे हैं.

महिला आईपीएल टीमों पर पैसे इस्तेमाल होने की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने जताई उम्मीद

Alyssa Healy-Bcci For Womens IPL

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर का कहना है कि इन पैसों का इस्तेमाल भारतीय बोर्ड महिला आईपीएल शुरू करने के लिए करेगा. 2 नई आईपीएल टीमें लखनऊ और अहमदााबद की हैं. जिनके ऑक्शन से बोर्ड को बड़ी रकम मिली है. अगले सीजन में आईपीएल 2022 (IPL 2022) 8 के बजाय अब 10 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी. 15वें सीजन के आगाज से पहले इस साल मेगा ऑक्शन भी होगा.

साल जहां कुल 60 मुकाबले खेले जाते थे. वहीं अब 74 मैच खेले जाएंगे. एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने द ऑस्ट्रेलियन से बात करते हुए कहा ‘बीसीसीआई को तकरीबन 2 बिलियन डॉलर मिला है और उम्मीद है कि इसमें कुछ रकम का इस्तेमाल महिला क्रिकेट और शायद आगामी भविष्य में महिला आईपीएल के लिए होगा.’

महिला टूर्नामेंट को स्थगित करना निराशाजनक था- कंगारू क्रिकेटर

Alyssa Healy

कंगारू महिला क्रिकेटर ने तो ये भी कहा है कि

‘हम ऐसा होते हुए देखना चाहते हैं. हम वर्ल्ड क्रिकेट को वास्तव में मजबूत देखना चाहते हैं और यह अगला कदम होगा. भारत के लिए एक टूर्नामेंट में अपने युवा खिलाड़ियों के स्तर को दुनिया को दिखाना शानदार होगा.’

पुरुषों के आईपीएल के साथ ही आयोजित होने वाली 3 टीमों की महिला टी20 चैलेंज का आयोजन इस साल नहीं किया गया. जिसे लेकर कुछ महिला क्रिकेटरों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रया भी दी थी. एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने इस बारे में कहा ‘व्यक्तिगत दृष्टिकोण से यह वाकई काफी निराशाजनक निर्णय था कि उन्होंने महिला टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया.’

हरमनप्रीत समेत कई भारतीय महिला क्रिकेटर बिग बैश लीग का हैं हिस्सा

harmanpreet-Big bash league

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत की टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर से लेकर स्मृति मंधाना समेत कई भारतीय महिला क्रिकेटर हैं जो ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाली महिला बिग बैश लीग की प्रतिभागी हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर Alyssa Healy का मानना है कि इससे भारत में महिला आईपीएल की मांग और तेज होगी.

ये भी पढ़ें- IPL 2022: Hardik Pandya को आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस नहीं करेगी रिटेन! अय्यर भी नहीं होंगे दिल्ली का हिस्सा!

Alyssa Healy Women's IPL