BBL में खेलेंगे रोहित शर्मा? ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान ने किया बड़ा खुलासा, हैरत में फैंस

Published - 03 Apr 2025, 06:42 AM | Updated - 03 Apr 2025, 06:47 AM

Alyssa Healy said Imagine having someone like Rohit Sharma in BBL

Rohit Sharma: टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय आईपीएल के 18वें सीजन में व्यस्त हैं। लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में आईपीएल की तरह ही टी20 लीग खेली जाती है। आईपीएल के बाद यह दूसरी सबसे मशहूर टी20 लीग है। कंगारू कप्तान रोहित ने इसमें खेलने को लेकर बयान दिया, जो सुर्खियां बटोर रहा है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा..?

Rohit Sharma के बीबीएल में खेलने की जताई इच्छा

Rohit Sharma

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की महिला कप्तान एलिसा हीली रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बिग बैश लीग में खेलते देखना चाहती हैं। उनका मानना ​​है कि रोहित जैसे खिलाड़ी के बीबीएल में होने से शानदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा, "रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी को बीबीएल में देखने की कल्पना करें - यह हमारी प्रतिस्पर्धा के लिए चमत्कार होगा।"

भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग नहीं खेलते

आपको बता दें कि बीसीसीआई के नियमों के अनुसार कोई भी भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग में नहीं खेल सकता है। खास तौर पर पुरुष खिलाड़ी किसी भी विदेशी लीग में बिल्कुल भी नहीं खेल सकते हैं। इसकी वजह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की विशिष्टता को बनाए रखना है। बोर्ड का मानना ​​है कि आईपीएल में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का मिश्रण भारतीय क्रिकेट को बढ़ावा देता है और इसे खास बनाता है। हालांकि, बीसीसीआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि भारतीय खिलाड़ी रिटायरमेंट के बाद विदेशी लीग में खेल सकते हैं।

रिटायरमेंट के बाद विदेशी लीग खेल सकते हैं इंडियन प्लेयर्स

ऐसे में अगर कोई रोहित शर्मा (Rohit Sharma)या किसी भी भारतीय खिलाड़ी को किसी दूसरी लीग में खेलते देखना चाहता है तो उन्हें उनके रिटायरमेंट का इंतजार करना होगा। मालूम हो कि दिनेश कार्तिक ने पिछले साल संन्यास ले लिया था। उसके बाद वे 20 लीग में खेलते नजर आए। हालांकि, बीसीसीआई के नियम महिला खिलाड़ियों के लिए नहीं हैं। महिला क्रिकेटरों के लिए ऐसी कोई पाबंदी नहीं है और वे विदेशी लीग में खेल सकती हैं।

रोहित शर्मा का हालिया प्रदर्शन

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आईपीएल 2925 के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 3 मैच खेले हैं। उन्होंने 3 मैचों में 21 रन बनाए हैं। यानी उनका बल्ला फ्लॉप रहा है। अब उसका सामना 4 अप्रैल को एक बार फिर एलएसजी से होगा। ऐसे में उससे उम्मीद होगी कि वह अपने खराब प्रदर्शन का सिलसिला तोड़े।

ये भी पढ़िए: "रोहित शर्मा नाम ना होता तो बाहर फेंक देते...", कप्तान ने हिटमैन के फ्लॉप होने पर दिया ऐसा बयान! सुनकर खौल जाएगा खून

Tagged:

BBL Rohit Sharma Alyssa Healy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.