29 जुलाई को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स का पहला मुकाबला खेला गया। मैच में टीम इंडिया को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, इस मुकाबले में कंगारू टीम की विकेटकीपर एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक नया इतिहास रच दिया। वह इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से भी आगे निकल गई है। बता दें कि मैच में एलिस बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई थी।
Alyssa Healy इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में निकली माही से आगे
ऑस्ट्रेलिया विकेटकीपर और बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बर्मिंघम के एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती मुकाबले में भारत के खिलाफ दो कैच लपके। इसी के साथ हीली अब पुरुष और महिला टी20 T20I क्रिकेट में 100 आउट करने वाले पहले विकेटकीपर बन गई हैं। वह काफी समय पहले धोनी के 98 आउट करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुकी हैं।
Australia's Alyssa Healy has become the first ever wicket-keeper to register 100 dismissals in T20I cricket 👏#B2022 pic.twitter.com/6IbVO0dMNi
— ICC (@ICC) July 30, 2022
एलिसा हीली ने 128 मैचों में 100 आउट होने तक का समय लिया है। धोनी 98 मैचों में 91 आउट होने के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि इंग्लैंड की सारा टेलर 90 मैचों में 74 आउट होने के साथ तीसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने 73 आउट होने के लिए 66 टी20 मैच खेले हैं। न्यूजीलैंड के राहेल प्रीस्ट 75 मैचों में 72 आउट होने के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
Alyssa Healy एंड कपनी ने जीता मुकाबला
भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह का ड्रीम स्पैल टीम के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यहां कॉमनवेल्थ गेम्स के ग्रुप ए ओपनर में तीन विकेट से जीत दर्ज करने की कगार से वापसी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 158 का टारगेट दिया। डिफ़ेंड करते हुए रेणुका ने अपना सातवां टी20 खेलकर चार ओवर में 18 विकेट पर चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी।
ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाकर संघर्ष करती हुई नजर आ रही थी, लेकिन एशले गार्डनर (35 गेंदों में नाबाद 52) को ग्रेस हैरिस (37) और अलाना ने खेल का रुख ही बदल दिया। किंग (नाबाद 18) क्रमशः। अंत में, ऑस्ट्रेलिया ने आराम से लक्ष्य को पार कर लिया।