Virat Kohli के साथ ही इन 3 खिलाड़ियों ने भी संन्यास का किया फैसला, अगले 48 घंटे में कभी भी ले सकते हैं रिटायरमेंट
Published - 10 May 2025, 01:38 PM | Updated - 10 May 2025, 01:53 PM

Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले ही दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब खबर आई है कि विराट कोहली भी टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहने का मन बना है। जिसके बाद किंग कोहली के साथ ही टीम इंडिया के ये तीन दिग्गज खिलाड़ी भी इसी साल टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं। कौन हैं ये तीन खिलाड़ी? जानिए...
अजिंक्य रहाणे

विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ ही अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के भी रिटायरमेंट लेने की बात कही जा रही है। मौजूदा समय में वो आईपीएल में केकेआर के कप्तान हैं, जहां पर खिलाड़ी का बल्ला खूब रन बरसा रहा है। अब तक सीजन के 12 मैचों में 375 रन बना चुके हैं। जिसमे तीन हाफ सेचुरी भी शामिल हैं। लेकिन रहाणे को टीम इंडिया में साल 2023 में आखिरी मौका मिला था। जिसके बाद से वो टीम में वापसी की राह देख रहे हैं।
लेकिन बल्लेबाज को टीम में मौका नहीं मिल रहा है। अगर इंग्लैंड के खिलाफ उनकी वापसी नहीं कराई जाती है, तो रहाणे भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। अब तक अजिंक्य रहाणे ने 85 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 144 पारियों में उन्होंने 5077 रन बनाए हैं। जिसमें 12 शतक औक 26 अर्धशतक शामिल हैं।
चेतेश्वर पुजारा
बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। जिसके बाद वो टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। एक समय पर बल्लेबाज को टीम इंडिया की दीवार कहा जाता था, लेकिन अब वो वापसी की राह देख रहे हैं। अगर इंग्लैंड के खिलाफ खिलाड़ी को मौका नहीं मिलता है, तो वो भी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया के लिए वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में वो भी विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह ही रिटायरमेंट के बारे में फैसला कर सकते हैं। पुजारा ने अब तक टीम इंडिया के लिए 103 मैचों की 176 पारियों में 7195 रन बनाए हैं। इसमें 19 सेंचुरी और 35 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।
मोहम्मद शमी
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्ऱॉफी में अच्छा प्रजर्शन किया था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2023 में आखिरी टेस्ट खेला था। खिलाड़ी की फिटनेस पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। वो टेस्ट मैच के लंबे फॉर्मेट में खेल पाएंगे या नहीं? इस पर सवाल उठ रहे हैं। अगर इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें मौका नहीं मिलता है, तो 34 साल के मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 64 टेस्ट में 229, 108 वनडे में 206 और 25 टेस्ट में 27 विकेट हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली अगर टेस्ट से लेंगे संन्यास तो रिप्लेस करने को तैयार उनका छोटा भाई, 1 महीने से मचा रहा है तबाही
Tagged:
Virat Kohli team india cheteshwar pujara ajinkya rahane Mohammed Shami