ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ ही मिथुन मन्हास ने 2027 वर्ल्ड कप की टीम भी कर ली पक्की! गिल(कप्तान), अय्यर, केएल, सिराज....
Published - 18 Oct 2025, 09:24 AM | Updated - 18 Oct 2025, 09:28 AM

Table of Contents
भारतीय टीम को फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे और पांच T20 मुकाबले खेलेगा। वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। इसके लिए भारतीय टीम आस्ट्रेलिया पहुंच भी चुकी है।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ-साथ बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए भी टीम पक्की कर ली है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।
वर्ल्ड कप 2027 के लिए Mithun Manhas ने पक्की कर ली टीम
भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे और T20 सीरीज खेलने के लिए गई हुई है। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी भी खेल रहे हैं जो काफी समय से भारतीय टीम के लिए नहीं खेले थे। क्योंकि दोनों दो फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।
इसी बीच बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए भी लगभग भारतीय टीम पक्की कर ली है। आखिर उनमें किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है चलिए आपको विस्तार से पूरी टीम के बारे में बताते हैं।
शुभमन गिल होंगे वर्ल्ड कप में टीम के कप्तान
2027 वनडे विश्व कप की बात की जाए तो शुभमन गिल को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से भारतीय टीम का कप्तान बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) ने बनाया है। गिल को भविष्य को ध्यान में रखते हुए लंबे समय के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है। इसी वजह से रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर गिल को कप्तान बनाया गया है।
श्रेयस अय्यर होंगे टीम के उप कप्तान
वर्ल्ड कप 2027 के लिए अगर भारतीय टीम के उप कप्तान की बात की जाए तो उप कप्तानी में श्रेयस अय्यर फिलहाल भारत की वनडे टीम के नए कप्तान बनाए गए हैं। मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) ने टीम का उप कप्तान नियुक्त किया है। श्रेयस अय्यर ने लगातार वनडे क्रिकेट में रन बनाए हैं इसी वजह से उन्हें उप कप्तान बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : जिसके सामने कोहली-रोहित झुके, उससे कप्तानी के घमंड में चूर गिल ने हाथ तक नहीं मिलाया–VIDEO वायरल
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह
वर्ल्ड कप 2027 के लिए अगर टीम की बात की जाए तो मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) टीम में विराट कोहली, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी,ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है। अगर यह सभी खिलाड़ी खेलते हैं तो भारत एक प्रमुख दावेदार के तौर पर वर्ल्ड कप में खेलता हुआ नजर आ सकता है।
वर्ल्ड कप 2027 के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल( कप्तान) यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा,अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें : जिसके सामने कोहली-रोहित झुके, उससे कप्तानी के घमंड में चूर गिल ने हाथ तक नहीं मिलाया–VIDEO वायरल