ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के साथ ही सामने आई नेक्स्ट ODI एशिया कप कप की टीम, गिल(कप्तान), अय्यर(उपकप्तान), पंत, कुलदीप, बुमराह, हार्दिक.....
Published - 15 Oct 2025, 05:03 PM

Table of Contents
Asia Cup: भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन वनडे और पांच T20 मैच खेलने के लिए गई हुई है। इस दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। यह सीरीज काफी दिलचस्प होने वाली है क्योंकि इस सीरीज में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। लेकिन इसी के साथ ही अगले वनडे एशिया कप (Asia Cup) के लिए भी भारतीय टीम सामने आ गई है। चलिए आपको बताते हैं उनमें किन खिलाड़ियों को जगह मिली है और कौन टीम का कप्तान बना है।
कब खेला जाएगा अगला Asia Cup?
भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए तो भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। लेकिन साल 2027 में वनडे एशिया कप (Asia Cup) भी होना है जिसके लिए भारतीय टीम सामने आ गई है। हाल ही में इस साल खेले गए एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराते हुए शानदार जीत हासिल की।
अब जो अगला एशिया कप खेला जाएगा वह वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। जिसमें भारत की टीम क्या हो सकती है किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है हम आपको विस्तार से बताते हैं।
शुभ्मन गिल होंगे एशिया कप में टीम के कप्तान
साल 2027 में होने वाले वनडे एशिया कप के लिए भारतीय टीम के कप्तान की बात की जाए तो टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में रहेगी। उन्हें हाल ही में भारत की वनडे टीम का भी कप्तान बनाया गया है और अब वह लंबे समय तक भारतीय टीम के कप्तान रहने वाले हैं। वहीं अगर टीम की उप कप्तानी की बात की जाए तो उप कप्तानी श्रेयस अय्यर को दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी श्रेयस अय्यर ही टीम की उप कप्तानी करते दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W....' शर्मनाक हार! जिम्बाब्वे की टीम 25 रन पर ऑलआउट, इंग्लिश गेंदबाजों का तांडव!
बल्लेबाज
एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो शुभ्मन गिल, यशस्वी जायसवालज़ विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,केएल राहुल, ऋषभ पंत। इन खिलाड़ियों को बतौर बल्लेबाज टीम में जगह मिल सकती है। इस वक्त यह सभी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
ऑलराउंडर्स
एशिया कप (Asia Cup) 2027 के लिए अगर भारतीय टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो टीम में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल,नीतीश कुमार रेड्डी,वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह मिल सकती है। हाल ही में खेले गए एशिया कप में इन सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था।
गेंदबाजी
एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम के गेंदबाजी दल की बात की जाए तो गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह कुलदीप यादव इन सभी खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।
अगले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड
शुभ्मन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल,ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह,वरुण चक्रवर्ती,मोहम्मद सिराज,अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रिटायर होंगे रोहित-कोहली? राजीव शुक्ला ने साफ किया पूरा मामला