अहमदबाद टेस्ट के साथ ही दिल्ली टेस्ट के लिए प्लेइंग XI आई सामने, साई-रेड्डी होंगे बाहर, ये 2 खिलाड़ियों की होगी एंट्री
Published - 03 Oct 2025, 01:07 PM | Updated - 03 Oct 2025, 01:13 PM

Delhi Test : टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज के साथ अहमदाबाद में टेस्ट मैच खेल रही है। जहां टीम ने अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। इस बीच भारतीय चयन समिति ने कैरेबियाई टीम के साथ दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट (Delhi Test) के लिए प्लेइंग इलेवन की तैयारी लगभग पूरी कर ली है।
खबरों के अनुसार, दूसरे टेस्ट मैच से साई सुदर्शन और नीतीश रेड्डी के बाहर होने की संभावना है। उनकी जगह टीम कॉम्बिनेश को देखते हुए अन्य दो खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हो सकती है।
Delhi Test के लिए टीम का ऐलान!
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रोमांचक मोड़ ले रहा है। टीम इंडिया पहली पारी में बढ़त बना चुकी है और लगातार अपनी स्थिति मजबूत कर रही है। ऐसे में अहमदाबाद टेस्ट के साथ ही दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) के लिए भी टीम की प्लेइंग इलेवन पर से पर्दा हट गया है। जो 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक खेला जाएगा।
टीम प्रबंधन ने अहम फैसले लेते हुए संकेत दिए हैं कि युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन और रेड्डी को इस बार प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है। उनकी जगह टीम की जरूरत को देखते हुए दो अन्य प्लेयर्स को मौका दिए जाने की चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि यह बदलाव टीम को और ज्यादा संतुलन देगा और घरेलू हालात में भारत को बढ़त बनाने में मदद करेगा।
ये भी पढ़ें- अक्षर-पड्डीकल IN, रेड्डी-साई OUT, दिल्ली टेस्ट में कुछ ऐसी दिखेगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
अक्षर पटेल की वापसी से मजबूत होगा स्पिन अटैक
दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) मैच में स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किए जाने से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण और भी घातक दिखेगी। दिल्ली की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती रही है, ऐसे में अक्षर का अनुभव टीम के लिए बेहद उपयोगी रहेगा।
अक्षर पटेल ने पहले भी घरेलू मैदानों पर अपनी फिरकी से विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। वह सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि निचले क्रम में बैटिंग के जरिए भी टीम के लिए रन जोड़ने में माहिर हैं। उनकी मौजूदगी से कप्तान के पास गेंदबाजी में विकल्प बढ़ जाएंगे और टीम को संतुलन मिलेगा।
अगर टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों पर गौर करें तो अक्षर काफी प्रभावी लगते हैं। उन्होंने 14 मैच की 27 पारियों में 55 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/38 है। वहीं, बल्लेबाजी में भी 22 पारियों में करीब 36 की औसत से 646 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 4 पचासे दर्ज हैं।
देवदत्त पडिक्कल को मिलेगा सुनहरा मौका
बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल लंबे समय से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें इस बार दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) के लिए टीम में चुना जा सकता है, जो उनकी मेहनत का नतीजा होगा।
टीम मैनेजमेंट का मानना है कि पडिक्कल का तकनीकी रूप से मजबूत खेल भारतीय परिस्थितियों में टीम के लिए अहम योगदान देगा। वह स्पिन और तेज दोनों तरह की गेंदबाजी के खिलाफ सहज होकर खेल सकते हैं। पडिक्कल को शामिल किए जाने से टीम की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी और मजबूत हो जाएगी।
इस युवा बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन अब तक खेले दो टेस्ट की तीन पारियों ने पडिक्कल ने 90 रन बनाए हैं। इस दौरान इसका बेस्ट स्कोर 65 का रहा है। ऐसे में फिर से टीम में शामिल होने का मौका सिर्फ इस युवा के लिए अच्छी खबर नहीं है, बल्कि क्रिकेट फैंस भी उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए उत्सुक हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा, गिल(कप्तान), अक्षर, रेड्डी, केएल...
नोट: वेस्टइंडिज के खिलाफ Delhi Test मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं हुआ है. इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।