एडिलेड ODI के साथ ही सिडनी के लिए भी तय हुई टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, गिल, कोहली, कुलदीप, सिराज......

Published - 23 Oct 2025, 09:37 AM | Updated - 23 Oct 2025, 09:38 AM

Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 25 अक्टूबर को खेला जाना है। इससे पहले मेहमान टीम का सामना कंगारुओं से एडिलेड के ओवल स्टे़डियम में हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

भारत ने इस मैच में उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरा है, जो कि पर्थ वनडे में नजर आई थी। हालांकि, एडिलेड वनडे के साथ ही अब सिडनी की प्लेइंग इलेवन भी भारत की तय हो गई है। तीसरे वनडे में इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

कुलदीप यादव की हो सकती है वापसी

पर्थ वनडे में बाहर बैठने वाले बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को एडिलेड वनडे की प्लेइंग इलेवन में भी शामिल नहीं किया गया। कुलदीप भारतीय टीम (Team India) में एक मुख्य स्पिनर हैं, लेकिन इसके बावजूद कोच गंभीर और कप्तान गिल उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहे हैं।

मगर पूरी संभावनाए हैं कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले वनडे मैच में कुलदीप यादव खेलते नजर आ सकते हैं। कुलदीप को वाशिंगटन सुंदर के स्थान पर स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है, ताकि एक प्रमुख स्पिनर के साथ टीम इंडिया (Team India) कंगारू बल्लेबाजों को परेशान कर सके।

रोहित की जगह यशस्वी को मौका!

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पहले वनडे में 8 रन से अधिक नहीं बना सके थे। पर्थ वनडे में रोहित से फैंस एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन जोश हेजलवुड की उछाल भरी गेंद ने रोहित की पारी को समाप्त कर दिया। अब रोहित को एडिलेड वनडे में भी मौका मिला है।

मगर तीसरे वनडे में रोहित शर्मा को बाहर करके उनकी जगह युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है। बता दें कि, जायसवाल काफी लंबे समय से वनडे टीम में जगह बनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन रोहित के कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही। पर सिडनी वनडे में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज जायसवाल को खेलने का मौका मिल सकता है।

श्रेयस-विराट-रोहित के सिर लटकी तलवार, टीम में जगह बचाने के लिए अब करना होगा ये काम

विराट कोहली को मिल सकती है जगह

पूर्व कप्तान विराट कोहली सिडनी वनडे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आ सकते हैं। टीम प्रबंधन कोहली के रूप में टीम में एक अनुभवी बल्लेबाज रखना चाहेगा, जो मुश्किल परिस्थितियों में फंसी टीम इंडिया (Team India) को संकट से बाहर निकाल सके।

कोहली के अलावा नंबर चार पर उप कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं, जबकि नंबर पांच पर अक्षर पटेल और नंबर छह पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मौका मिल सकता है।

बता दें कि, स्थिति के अनुसार, केएल और अक्षर के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया जा सकता है। वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर फिनिशर के रोल में दिखाई दे सकते हैं।

Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

दूसरा वनडे जीतने के लिए गौतम-शुभमन रचेंगे ये बड़ा षड्यंत्र, अब भारत को मात दे पाना ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल

Tagged:

team india Rohit Sharma india vs australia Team India Playing XI
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

कुलदीप यादव की वापसी की पूरी संभावना है।

कुलदीप यादव को वाशिंगटन सुंदर के स्थान पर शामिल किया जा सकता है।