ऋषभ पंत की हुई वापसी, तो IPL के इस फ्लॉप गेंदबाज को मौका, T20 World Cup 2024 के लिए इन 10 खिलाड़ियों की जगह तय
ऋषभ पंत की हुई वापसी, तो IPL के इस फ्लॉप गेंदबाज को मौका, T20 World Cup 2024 के लिए इन 10 खिलाड़ियों की जगह तय

T20 World Cup 2024- Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ता अप्रैल के अंत में बैठक करेंगे. बैठक के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा. मेगा इवेंट के लिए किन 15 खिलाड़ियों के नाम को मंजूरी दी जाएगी? भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच ये चर्चा चल रही है.

चर्चा के बीच 10 खिलाड़ियों के नाम लगभग तय हो चुके हैं, जिन्हें वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह मिलने वाली है. इनमें ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह की वापसी हुई है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं बाकी 8 खिलाड़ी.

Rishabh Pant की T20 World Cup 2024 में जगह कॉन्फर्म

  • आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह की जगह पहले से ही तय थी.
  • अब हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में भी उनका नाम है. इनके साथ ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant ), मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव के नाम पर भी मुहर लग गई है.
  • यानी ये तय है कि भरत की टीम में इन 10 खिलाड़ियों की जगह पक्की है. इस बात की पुष्टि हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट के जरिए हुई है.

हार्दिक पंड्या का चयन भी तय हो गया

  • आपको बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे.
  • इसके बाद उन्होंने लगभग 15 महीने बाद आईपीएल से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की.
  • क्रिकेट में उनकी वापसी के बाद ही ऐसी चर्चा होने लगी थी कि शायद उन्हें इस मेगा इवेंट के लिए मौका नहीं मिलेगा.
  • लेकिन हालिया प्रदर्शन को देखते हुए पंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार हैं.
  • आईपीएल में अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन अच्छा नहीं है. उम्मीद थी कि उनका चयन मुश्किल होगा. लेकिन हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक, पंत और अर्शदीप की जगह तय है.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Sri Harsha Majji (@sreeharshacricket)

दूसरे विकेटकीपर के लिए काफी उलझन

  • इन 10 खिलाड़ियों के अलावा कई आईपीएल खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया की बाकी पोजीशन, खासकर दूसरे विकेटकीपर को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं.
  • संजू सैमसन, ईशान किशन, केएल राहुल, जितेश शर्मा को ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) का बैकअप माना गया है.
  • बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर बीसीसीआई चयनकर्ताओं की नजर रोहित और कोहली पर है.
  • यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल बैकअप ओपनर स्थान की दौड़ में हैं.  जयसवाल ने अब तक आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. लेकिन गिल  अच्छे फॉर्म में हैं

T20 World Cup 2024 के लिए 10 खिलाड़ियों की जगह तय!

रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जड़ेजा, जसप्रित, जस्प्रीत बुमराह, मो. सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच गुजरात के खिलाड़ी ने अपने प्यार को दी मंजिल, समलैंगिक पार्टनर के साथ की सगाई, तस्वीरें वायरल